Advertisement

इन बच्चों ने सपनों के सामने गरीबी को दी मात, IIT में हुआ सलेक्शन

छत्तीसगढ़ के जशपुर के रहने वाले दो युवक दीपक कुमार और नितेश पेनक्रा ने कई परेशानियों को मात देते हुए आईआईटी दिल्ली में स्थान पक्का किया और अब वो आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं.

फोटो साभार- ANI फोटो साभार- ANI
मोहित पारीक
  • जशपुर,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

अगर कोई किसी काम को करने की ठान लें तो वो आसानी से उस काम को कर सकता है, चाहे परिस्थितियां उसके कितनी भी खिलाफ हो. इस बात को सच साबित किया है छत्तीसगढ़ के जशपुर के रहने वाले दो युवक दीपक कुमार और नितेश पेनक्रा ने, जिन्होंने कई परेशानियों को मात देते हुए आईआईटी दिल्ली में स्थान पक्का किया और अब वो आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों छात्र आईआईटी के टेक्सटाइल डिपार्टमेंट में काम करते हैं.

Advertisement

ये दोनों युवक  कुठे केला और जरगाम के आदिवासी समुदाय से आते हैं और उन्होंने सीमित संसाधनों के इस्तेमाल से आईआईटी में प्रवेश हासिल किया. इन दोनों युवकों को कहना है कि प्रशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी मदद की है. रिपोर्ट्स के अनुसार क्षेत्र की कलेक्टर ने खुद अपने वेतन में से इन लोगों को मदद की थी.

इस लड़की ने नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, देश में हुई मशहूर

छात्रों के चयन पर जशपुर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का कहना है कि 'राज्य के बच्चों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है और ये आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा उदाहरण है. मैं जिला प्रशासन का भी शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने बच्चों की मदद में कोई कमी नहीं छोड़ी.' उन्होंने ये भी बताया कि जशपुर के 21 छात्रों को एनआईटी और आईआईटी में सलेक्शन हुआ था, जिसमें दो आईआईटी का चयन शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement