Advertisement

एक्टर दीपक तिजोरी से जिसने मांगा तलाक, शादी करके भी वह नहीं है उनकी पत्नी

दीपक तिजोरी ने फिल्मों में तो अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे दोस्तों को शादी करने में मदद की लेकिन असल जिंदगी में उनको शादी में ऐसा झटका मिला है कि...

दीप‍क तिजोरी दीप‍क तिजोरी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

तलाक उसी से होता है, जिससे शादी हुई हो. लेकिन जब शादी में निभे नहीं और तलाक लेने जाने पर पर पता लगे कि शादी तो मान्य नहीं है. क्या बीतेगी झेलने वाले पर.

कुछ ऐसा ही झटका झेला है बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी ने. अगर याद न आए तो ये वही दीपक तिजोरी हैं जो आशिकी में राहुल रॉय के दोस्त बने थे. खिलाड़ी में ये अक्षय कुमार के साथ थे. जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान के साथ तो सड़क फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के दोस्त का रोल किया था.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच तलाक की वजह सामने आई

जानें क्या है मामला
दीपक तिजोरी से उनकी वाइफ शिवानी ने तलाक मांगा है. और बात इतनी बिगड़ गई कि शिवानी ने उनको घर से बाहर निकाल दिया. ये दोनों गोरेगांव में 4BHK में रहते हैं और काफी समय से इनके बीच अनबन चल रही है.

स्पॉटबॉय की एक खबर के अनुसार, शिवानी ने दीपक से तलाक मांगा है और बदले में जिस राशि की डिमांड उन्होंने की है, वह दीपक देने में असमर्थ हैं. वहीं सूत्र ये भी बता रहे हैं कि श‍िवानी ने नौकरों से दीपक को घर में ना घुसने के निर्देश दे रख हैं. यही नहीं, वह दीपक का कमरा भी साफ नहीं करने देती हैं. घर में जगह और खाना न मिलने की वजह से दीपक कभी पीजी में रहते हैं तो कभी किसी दोस्त की मदद लेते हैं.

Advertisement

ये है श‍िवानी का केस
श‍िवानी ने दीपक पर जो केस लगाया है, वह ये है - मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया है और मैं अपना खर्च नहीं उठा सकती. मेेरे पत‍ि इसमें समर्थ हैं और इसलिए उनको मुझे गुजारा भत्ता देना चाहिए.

PHOTOS: कैसी दिखती है दीप‍क तिजारी की बेटी

लगा एक और झटका
पर्सनल लाइफ में बुरा दौर देख रहे दीपक को एक झटका और लगा. सूत्रों के मुताबिक, दीपक को पता लगा कि शिवानी की उनसे दूसरी शादी थी. अपने काउंसलर की मदद से दीपक को जानकारी मिली कि उनसे शादी से पहले शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. इस वजह से कानूनी तौर पर शिवानी को दीपक की पत्नी नहीं माना जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement