Advertisement

परफेक्ट पति हैं रणवीर सिंह, अवॉर्ड नाइट में दीपिका की ड्रेस संभालते आए नजर

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी-टाउन के चर्चित कप्लस में से एक हैं. दोनों जब भी साथ में होते हैं तो कपल्स गोल्स देते हैं. बुधवार रात भी दीपिका-रणवीर छाए रहे. कपल ने आईफा अवॉर्ड 2019 में शिरकत की. इवेंट नाइट में दोनों छाए रहे. दोनों ने क्यूट मोमेंट भी एन्जॉय किए.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी-टाउन के चर्चित कप्लस में से एक हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं तो सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार रात भी दीपिका-रणवीर हिट रहे. कपल ने आईफा अवॉर्ड 2019 में शिरकत की. इवेंट नाइट में दोनों छाए रहे. दोनों ने क्यूट मोमेंट भी एन्जॉय किए.

रणवीर सिंह दीपिका के लिए काफी केयरिंग हैं. वो परफेक्ट पति हैं. अवॉर्ड नाइट में भी रणवीर दीपिका के लिए बहुत केयरिंग दिखे. फंक्शन में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के गाउन का ट्रेल अपने हाथ में लेकर चलते नजर आए, जिससे दीप‍िका को चलने में परेशानी नहीं हो. रणवीर के इस जेस्चर को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि रणवीर सिंह फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड के लिए स्टेज पर जाने से पहले रणवीर सिंह ने दीपिका को किस किया. दीपिका को किस करते हुए रणवीर का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. अवॉर्ड शो की स्पीच में भी रणबीर सिंह ने दीपिका की तारीफ की. उन्होंने दीपिका को परफेक्शनिस्ट बताया.

बता दें कि रणवीर और दीपिका फिल्म पद्मावत में लीड रोल में थे. मूवी में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 2018 में शादी के बंधन में बंधे. उनकी शादी इटली के लेक कोमो में सम्पन्न हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement