Advertisement

बाहुबली 2: क्या आप जानते हैं कटप्पा का दीपिका पादुकोण से ये कनेक्शन?

बाहुबली में अहम किरदार न‍िभाने वाले कटप्पा का दीपिका पादुकोण से जानिए क्या है कनेक्शन...

दीपिका पादुकोण और कट्टप्पा दीपिका पादुकोण और कट्टप्पा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्म 'बाहुबली' ने अपने सुंदर दृश्यों और मनोरंजक कहानी के साथ-साथ इसने साउथ के कुछ स्टार्स को हिंदी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर दिया. इन्हीं में से एक बेहतरीन प्रतिभा है सत्याराज - जो फिल्म 'बाहुबली' में कट्टप्पा का किरदार निभाते है.

फिल्म ने उन्हें रातोंरात दर्शकों के बीच पॉपुलर बना दिया. अगर 'बाहुबली' के बारे में बात की जाए तो कोई भी चर्चा कट्टप्पा के बिना पूरी नही हो सकती. दिलचस्प बात यह है कि हिंदी फिल्मों के लिए सत्याराज कोई नया नाम नहीं है. साल 2013 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी में भी सत्याराज ने अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

ये है दीपिका पादुकोण का सबसे बड़ा सपना

हम बात कर रहे है 2013 में आई रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बारे में. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में​ सत्याराज ने मीनालोचनी उर्फ 'मीना' अजगसुंदरम के पिता दुर्गेश्वर अजगसुंदरम का किरदार निभाया था. फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में, सत्याराज को एक सख्त पिता के रूप में देखा जाता है, जिसके लिए उनकी शक्ति और छवि ही सबकुछ होती है और अपनी बेटी की इच्छा के बारे में उन्हे कोई परवाह नहीं होती है.

'बाहुबली 2': इन 10 PHOTOS में देखें पूरे ट्रेलर की कहानी...

साउथ की फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' में बाहुबली की हत्या करने से लेकर बॉलीवुड की हिंदी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बेटी दीपिका पादुकोण की शादी थंगबली से कराने तक एक्टर सत्याराज ने एक लंबा सफर तय किया है. इसी के साथ 'बाहुबली 2' के ट्रेलर को जारी होने के साथ, सभी की आंखें कट्टप्पा पर रही जिससे पता लग सके कि उन्होंने बाहुबली को क्यों मारा था जिसको प्रभास ने अपनी दमदार एक्टिंग से बाहुबली के किरदार में जान डाल दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement