Advertisement

दीप‍िका-रणवीर ने किया शादी का ऐलान, सेलेब्स बोले- 'बधाई हो'

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह ने किया शादी का ऐलान, सबसे पहले इन सेलेब्स ने दी बधाई.

रणवीर स‍िंह-दीप‍िका रणवीर स‍िंह-दीप‍िका
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्च‍ित कपल दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी से पर्दा उठ गया है. दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर स्पेशल कार्ड शेयर करते हुए अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर द‍िया है. दीपिका और रणवीर की शादी का समारोह 14 नवंबर और 15 नवंबर को होगी. इस खबर के सामने आते ही दीपवीर के नाम से फैंस के बीच मशहूर इस कपल को बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement

सबसे पहले दीप‍िका को शादी की बधाई सोनम कपूर और करण जौहर ने दी. सोनम कपूर ने ल‍िखा, बहुत सारा प्यार.

करण जौहर ने रणवीर स‍िंह को बधाई देते हुए ल‍िखा, "Lots and pots of love!!!!!! Badhai Ho!!!!!!".

टाइगर श्रॉफ ने दोनों स्टार्स को बधाई देते हुए प्यार भर इमोजी बनाया और ल‍िखा, "Congratulationssss,"

दीप‍िका रणवीर की शादी का कार्ड सामने आते ही वायरल हो गया है. इस कार्ड को 1 घंटे में तकरीबन 5 लाख लोगों ने लाइक किया है. कार्ड की सबसे खास बात ये है कि इसे ह‍िंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है. शादी की खबर आते ही पूरा बॉलीवुड दोनों स्टार्स को द‍िल से बधाईयां दे रहा है.

बता दें उम्मीद की जा रही थी कि दोनों स्टार्स एक प्राइवेट सेरेमनी में इटली में सात फेरे ले सकते हैं. इस ड्रीम वेड‍िंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस शादी में मेहमानों को फोन ले जाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी. इसकी वजह है कि ये शादी से जुड़ी सभी रस्मों को पर्सनल रखना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement