Advertisement

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा- बच्चा कब करोगे? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने जमकर मस्ती की. यहां दीपिका पादुकोण ने सलमान से एक मजेदार सवाल पूछ डाला.

दीपिका पादुकोण-सलमान खान दीपिका पादुकोण-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

बिग बॉस में बीते वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म छपाक का प्रमोशन किया.  बिग बॉस में रियल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी शिरकत की. बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने जमकर मस्ती की. यहां दीपिका पादुकोण ने सलमान से एक मजेदार सवाल पूछ डाला.

Advertisement

दीपिका ने कहा- शादी कर लो सलमान

सलमान खान ने लक्ष्मी अग्रवाल से बात करते हुए दीपिका को छेड़ते हुए कहा- मेरी गारंटी है कि एक लक्ष्मी दीपिका खुद घर में लेकर आएंगी और दूसरी लक्ष्मी आप दीपिका के घर में देकर जाएंगी. इतनी छपाक से हमें उम्मीद है कि झपाक से एक आयत, आहिल या सलमान भी आ जाएगा. सलमान की मस्ती का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा आप तो शादी कर लो पहले सलमान.

जवाब में सलमान ने कहा कि बच्चे का शादी से क्या लेना-देना है मैडम. फिर दीपिका ने कहा- तो शादी मत करो, आप तो बच्चे पैदा कर लो पहले. इसका सलमान खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा- पहले मैं जवान तो हो जाऊं उसके बाद बच्चों को देखेंगे. मेरे अभी खेलने कूदने के दिन हैं. बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने फ्रूट सलाद काटकर ऑडियंस को खिलाया था.

Advertisement

बात करें बिग बॉस की तो, घर के अंदर जाकर दीपिका-विक्रांत और लक्ष्मी ने घरवालों के साथ गेम खेले थे. एक टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे की नकल कर एपिक सीन्स को रीक्रिएट करना था. इस टास्क को जीतने वाली टीम को बड़ा तोहफा मिला था. वो सभी दीपिका के साथ कुछ समय के लिए घर के बाहर राइड के लिए निकले थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement