Advertisement

Box Office: BO: दीपिका की छपाक ने कंगना की पंगा को दी मात, 3 दिन की कमाई में कौन आगे

13 दिनों के डिफरेंस में रिलीज हुई छपाक और पंगा दो बड़ी वुमेन सेंट्र‍िक फिल्में हैं. लेकिन ओपनिंग वीकेंड में दीपिका पादुकोण की छपाक ने कंगना रनौत की पंगा को मात दे दी.

Panga- Chhapaak पोस्टर Panga- Chhapaak पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

पिछले हफ्ते 24 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म पंगा रिलीज हुई है. इससे दो हफ्ते पहले 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आई थी. दो बड़े स्टार्स की फिल्में होने के बावजूद दोनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन इन दोनों फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड यानी पहले तीन दिन के कलेक्शन को देखें तो दीपिका की छपाक कंगना की पंगा पर भारी पड़ती नजर आई है. देखें दोनों का कलेक्शन और कहां कमजोर पड़ी पंगा.

Advertisement

ओपनिंग वीकेंड का इतना है कलेक्शन

दीपिका पादकोण की छपाक ने 10 जनवरी यानी शुक्रवार को 4.77 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 11 जनवरी को 6.90 करोड़ और रविवार 12 जनवरी को 7.35 करोड़ का कलेकशन किया. तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में 19.02 करोड़ का ठीक-ठाक बिजनेस किया.

जबकि 24 जनवरी को रिलीज पंगा का कलेक्शन देखें तो 24 जनवरी शुक्रवार को फिल्म ने महज 2.70 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन शनिवार को 5.61 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 6.60 करोड़ का कलेक्शन किया, टोटल 14.91 करोड़ की कमाई. तो ओपनिंग वीकेंड में कमाई के मामले में छपाक ने पंगा को मात दे दी.

Chhapaak Box Office Collection day 3: फिल्म का शानदार कलेक्शन, कमाए इतने करोड़

ये है दोनों फिल्मों की समानता और अंतर-

Advertisement

वुमेन सेंट्र‍िक

छपाक और पंगा दोनों ही फिल्में वुमेन सेंट्र‍िक है. जहां एक ओर छपाक में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं वहीं पंगा में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में है. अच्छी स्क्रीन स्पेस मिलने के बावजूद कंगना लोगों को इंप्रेस करने में सफल नहीं हो पाईं.

प्रमोशन

छपाक का प्रमोशन पंगा की तुलना में बेहतर था. छपाक का एग्रेसिव प्रमोशन हुआ और दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद फिल्म और अध‍िक चर्चा में आ गई. वहीं पंगा के लिए ना तो कंगना के पास कंट्रोवर्सी थी और ना ही उन्होंने बहुत ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया.

Panga Box Office Collection day 3: कंगना की पंगा को नहीं मिला वर्ड ऑफ माउथ का फायदा, इतना है कलेक्शन

बजट

छपाक का बजट 35-40 करोड़ का बताया गया है. वहीं पंगा का बजट 45 करोड़ का बताया जा रहा है. कम बजट होने के बावजूद दोनों फिल्मों में छपाक ने ओपनिंग वीकेंड में बेहतर कमाई की है.

कंटेट

भारतीय दर्शक जिस तरह का कंटेंट फिल्मों में ढूंढ़ते हैं पंगा वैसी ही है. फैमिली ड्रामा, लव स्टोरी, एंटरटेनमेंट और सोशल मैसेज, जबकि छपाक एक गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म है. यानी दर्शकों का दिल जीतने वाले सारे फैक्टर्स पंगा में है. इसके बावजूद फिल्म ट‍िकट ख‍िड़की पर कमजोर दिखी. 

Advertisement

पहले तीन दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक छपाक, पंगा से आगे नजर आई है. फिलहाल पंगा को तीन दिन ही हुए हैं. फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जल्द ही यह भी पता चल जाएगा कि पंगा और छपाक के बीच कौन किससे आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement