
साल 2019 दीपिका पादुकोण के फैन्स के लिए निराश करने वाला रहा. इस साल में दीपिका की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. वजह थी साल 2018 में हुई उनकी शादी. शादी के लिए डेट्स फ्री रह सकें इसलिए दीपिका ने पद्मावत के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की.
हालांकि साल 2020 की शुरुआत दीपिका के फैन्स के लिए दमदार रहने वाली है. साल की शुरुआत में ही दीपिका अपने फैन्स को न्यू ईयर गिफ्ट देने जा रही हैं. उनकी फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म एक एसिड सर्वाइवर के बारे में है और दीपिका इस फिल्म में मालती नाम की लड़की का किरदार निभाने जा रही है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज है और इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी इस बात की प्रबल संभावनाएं इसलिए भी हैं क्योंकि फिल्म को सेंसर बोर्ड से U certificate मिल गया है. बता दें कि Central Board of Film Certification (CBFC) U सर्टिफिकेट उन फिल्मों को देता है जिसे वह हर दर्शक वर्ग के लिए देखने लायक मानता है. ये सर्टिफिकेट मिलने का फायदा ये होता है कि फिल्म की ऑडियंस और फुटफॉल बढ़ जाता है.
कमाल की हिट रही थी पद्मावत
दीपिका पादुकोण की पिछली फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर कमाल की हिट रही थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी. शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के किरदार में थे और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी.