Advertisement

दीपिका का बना तमाशा, किया कंगना को कॉपी

बॉलीवुड में अक्सर हीरोइनें इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि दूसरी हीरोइन क्या पहन रही है और क्या स्टाइल अपना रही है. वह उससे बढ़कर ही कुछ करे. लेकिन कई बार हीरोइनें फैशन को लेकर ऐसी चूक कर डालती हैं कि मामला कुछ असहज हो जाता है.

दीप‍िका और कंगना दीप‍िका और कंगना
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बॉलीवुड में अक्सर हीरोइनें इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि दूसरी हीरोइन क्या पहन रही है और क्या स्टाइल अपना रही है. वह उससे बढ़कर ही कुछ करें. लेकिन कई बार हीरोइनें फैशन को लेकर ऐसी चूक कर डालती हैं कि मामला कुछ असहज हो जाता है.

ताजा मिसाल दीपिका पादुकोण है. हाल ही में उन्होंने 'तमाशा' को लेकर एक पार्टी दी. इस पार्टी में उन्होंने रेड रोज प्रिंट वाली जो ड्रेस पहन रखी थी वह बिल्कुल उसी तरह की ड्रेस थी जैसी 'कट्टी-बट्टी' फिल्म के दिल्ली में प्रमोशन के दौरान कंगना रनोट ने पहन रखी थी. शायद दीपिका ने इस ड्रेस को पहनते समय यह सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा हसीन इत्तेफाक भी हो सकता है. अक्सर ऐसा इत्तेफाक होता ही रहता है, लेकिन इसकी वजह से हीरोइनों को अपनी अच्छी-खासी फजीहत करवानी पड़ जाती है. इस बार इसकी शिकार दीपिका बनी हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement