Advertisement

रणवीर सिंह की लाइव चैट को पत्नी दीपिका ने किया क्रैश, खोली बैडमिंटन स्किल्स की पोल

रविवार शाम रणवीर सिंह ने भारत के फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की. इस लाइव चैट में रणवीर ने अपने करियर से लेकर फुटबॉल के लिए अपने प्यार और WWE तक हर चीज के बारे में बात की. इस चैट के बीच में दीपिका पादुकोण ने रणवीर का मजाक उड़ाया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में बॉलीवुड जोड़ियां काफी मस्ती कर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसमें पीछे नहीं हैं. मजा तो तब आया जब रविवार शाम रणवीर सिंह ने भारत के फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की. इस लाइव चैट में रणवीर ने अपने करियर से लेकर फुटबॉल के लिए अपने प्यार और WWE तक हर चीज के बारे में बात की.

Advertisement

दीपिका ने उड़ाया पड़ी रणवीर का मजाक

ऐसे में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की इस चैट को क्रैश भी किया और उनका मजाक भी उड़ाया. दीपिका ने इस लाइव चैट के बीच में कमेंट किया, 'आई लव यू बेबी.' तो वहीं चैट के खत्म होने पर लिखा, 'बहुत अच्छा खेले बॉयज.' इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया कि रणवीर सिंह की गणित बहुत खराब है और वे एक बिगड़ैल लड़के हुआ करते थे और आज भी हैं.

इतना ही नहीं दीपिका ने सुनील छेत्री को बताया कि कैसे उनके साथ बैडमिंटन खेलते हुए रणवीर सिंह ने सिर्फ तीन पॉइंट बनाए थे. इस बारे में छेत्री ने रणवीर से पूछा तो उन्होंने दीपिका को आवाज लगाई. जब दीपिका पादुकोण कमरे में आईं तो रणवीर ने उनसे कहा, 'बेबी तू मुझे एक्सपोस कर रही है.' इस बात पर सुनील छेत्री हंसने लगे और दीपिका ने कैमरा पर उन्हें थम्ब्स अप दिया.

Advertisement

रणवीर के साथ शेयर की क्यूट वीडियो

बता दें कि रणवीर सिंह की लाइव चैट से पहले दीपिका पादुकोण ने उनके साथ बनाया एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था. इस छोटे से वीडियो में दीपिका, रणवीर के गाल को किस कर रही थीं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'दुनिया का सबसे स्कुइशेबल चेहरा. #cuite'

बात करें दोनों के प्रोजेक्ट्स की तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में साथ काम किया है. ये उनकी शादी के साथ साथ में पहली फिल्म है. इस फिल्म को 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होना था, जो कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया. इसके अलावा रणवीर सिंह, फिल्म जयेश भाई जोरदार में नजर आने वाले हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म का किस्सा हैं. दीपिका संग इस फिल्म में अनन्या पांडे और गल्ली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement