Advertisement

दीपिका की शादी से दु:खी Zero का बउआ, पूछा- लेगा लिटिल लिटिल?

शादी करने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने दीपिका और रणवीर को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान अपकमिंग फिल्म जीरो के बउआ सिंह यानी शाहरुख अलग ही अंदाज में नजर आए.

दी‍प‍िका-शाहरुख दी‍प‍िका-शाहरुख
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

बॉलीवुड के फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रिश्ता बुधवार को पति-पत्न‍ी में बदल गया. दोनों ने इटली में एक भव्य समारोह में शादी की. दोनों की इस नई शुरुआत के लिए उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स ने शुभकामनाएं दीं. इस दौरान अपकमिंग फिल्म जीरो के बउआ सिंह यानी शाहरुख अलग ही अंदाज में नजर आए.

बउआ ने टि्वटर पर लिखा है- उमर तो आज पूरी ही खत्म हो गई गुड्डू, दीपिका-पादुकोण ने कर ली शादी. लेगा क्या लिटिल लिटिल.  बता दें कि बउआ शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो का मुख्य किरदार है. बौना बउआ अपनी शादी न होने से परेशान है.

Advertisement
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में इटली के लेक कोमो में शादी कर ली.

सिर्फ 40 गेस्ट्स को न्योता

भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. शादी के र‍िवाज शाम 4.30 बजे तक पूरे हुए. इस शादी में दीप‍वीर ने चुन‍िंदा 30 से 40 गेस्ट को इस सीक्रेट शादी में आने का न्योता द‍िया है. शादी के मंडप की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. यहां दोनों स्टार्स ने पर‍िवार की मौजूदगी में शादी के पव‍ित्र बंधन में बंध गए.

वायरल मीम्स: रणवीर की शादी से टूट गया इस एक्टर का दिल!

दीप‍िका-रणवीर ने शादी के वेन्यू में सुरक्षा के खास इंतजाम कराए हैं. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई है. 

Advertisement

कोंकणी वेडिंग में जहां रणवीर-दीपिका का मंडप सजा था, वहां की तस्वीरें इंडिया टुडे के कैमरे में कैद हुईं. फोटो में व्हाइट कलर के आउटफिट में रणवीर-दीपिका नजर आ रहे हैं.

रणवीर ने पारंपरिक कोंकणी वेडिंग के लिए व्हाइट शेरवानी पहनी. दीपिका साउथ इंडिया ब्राइड के गेटअप में नजर आईं. व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ट्रैडिशनल बन बनाया है. उन्होंने बन पर खूबसूरत गजरा पहना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement