
दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एसिड सर्वाइर के रोल में हैं. मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हाल ही में दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर दीपिका के साथ ऐसा वाकया हुआ कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पैपराजी ने दीपिका को कहा 'दीपूजी'
दरअसल, दीपिका जब गाड़ी में बैठने जा रही थीं तो पैपराजी ने उन्हें 'दीपूजी' कहकर बुलाया. ये सुन पहले तो दीपिका हल्का सा मुस्कुराई फिर गाड़ी में बैठने से पहले दीपिका ने पैपराजी से पूछा आपका नाम क्या है? तो पैपराजी ने कहा पांडे. ये सुन दीपिका ने हल्की मुस्कुराहट देते हुए कहा 'पांडूजी' और फिर गाड़ी में बैठ गईं. दीपिका का ये जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस दौरान दीपिका कैजुअल लुक में नजर आईं. दीपिका ने हाईनेक पहनी हुई थी और पोनी बनाई थी. स्पोर्ट्स शूज और काला चश्मा उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका शादी के बाद फिल्म छपाक से पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर के रोल में हैं. वहीं विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट रोल में हैं. ट्रेलर देख लोगों दीपिका को एक्टिंग की रानी बताया. वहीं फिल्म का ट्रेलर देख लोग रोने लगे.
फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. मेघना गुलजार ने मूवी को डायरेक्ट किया है.