Advertisement

पद्मावती लुक के बाद दीपिका पादुकोण की ये फोटो वायरल, कर रहे ऐसा दावा

फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण के रॉयल लुक से पर्दा उठ चुका है. लेकिन इन दिनों दीपिका की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है यह तस्वीरें फिल्म पद्मावती के सेट से लीक हुई हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

संजय लीला भंसाली की मोस्टअवेटेड फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण के रॉयल लुक से पर्दा उठ चुका है. पोस्टर में राजपूताना महारानी पद्मावती के लुक में दीपिका बहुत खुबसूरत लग रही हैं. फर्स्ट लुक के बाद दीपिका की कुछ और फोटोज सामने आ रही हैं और दावा किया जा रहा है कि ये पद्मावती से जुड़ी हुई हैं. दीपिका पादुकोण फैन क्लब पर उनकी ऐसी ही कई तस्वीरें शेयर हो रही हैं. 'बॉलीवुड लाइफ' के मुताबिक तस्वीरें पद्मावती के सेट से लीक हुई हैं. ये फोटोज वायरल हैं.

Advertisement

तस्वीरों में दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती के शाही गेटअप में नजर आ रही हैं. दीपिका शाही गहनों से लदी हुई हैं. वह नथ, गले में हार और मांग-टीका पहने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पद्मावती के गेटअप में दीपिका की ये तस्वीरें एक ज्वैलरी एड कैंपेन का हिस्सा हैं. एड कैंपेन शुरू होने से पहले ही तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. बता दें, कि पद्मावती के लिए संजय लीला भंसाली ने ज्वैलरी ब्रैंड के साथ टाइअप किया था.

पद्मावती में वैसे तो दीपिका के शाही और सिंघली अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन उनकी यूनीब्रो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. पोस्टर में दीपिका की दोनों भौहें आपस में मिली हुई दिखाई गई हैं, इसे यूनीब्रो कहा जाता है. लीक हुई नई तस्वीरों में भी दीपिका यूनिब्रो लुक में हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं यह दीपिका का रानी पद्मावती अवतार है.

Advertisement

फिल्म का पहला पोस्टर नवरात्रि के पहले दिन लॉन्च किया गया. यह एक दिसंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि दीपिका के इस लुक पर काफी मेहनत की गई है. ये जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि ये लुक जितना आकर्षक है, दीपिका को तैयार होने में उतना ही कम समय लगता था. दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार के लिए केवल आधे घंटे में तैयार हो जाती थी और साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था.

फिल्म की कहानी रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में हैं. वहीं शाहिद कपूर फिल्म में दीपिका के पति यानी रावल रतन सिंह का रोल कर रहे हैं. ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. ऐसा पहली बार है, जब रणवीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली की तिकड़ी 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' के समय से मशहूर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ की कमाई की थी. फिर ये तीनों साथ आए 'बाजीराव मस्तानी' में. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. अब ये तीनों फिर साथ आने वाले हैं पद्मावती में. देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल करती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement