Advertisement

पद्मावती: 1 हफ्ते में दूसरी बार फूटा दीपिका का गुस्सा, बोलीं- 'शर्मनाक है विरोध'

पद्मावती की रिलीज को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध और राजनेताओं की बैन लगाने वाली मांग पर दीपिका पादुकोण बेहद नाराज है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

पद्मावती की रिलीज को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध और राजनेताओं की बैन लगाने वाली मांग पर दीपिका पादुकोण बेहद नाराज है. एक बार फिर उनका गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से पद्मावती का विरोध किया जा रहा है वह शर्मनाक है.'

दीपिका पादुकोण ने कहा, 'उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन है. फिल्म के विरोध में जिस तरह की हरकतें हो रही हैं उसे देखकर हंसी आती है.'कहा, 'मैंने फिल्म को अपने दो साल दिए हैं. जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत दुखी हूं.' इससे पहले इसी हफ्ते फिल्म पर जारी विवाद में दीपिका ने पहली बार बोलते हुए कहा था, 'फिल्म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता.'

Advertisement

राजपूतों और भंसाली के बीच मध्यस्थता को तैयार हैं मेवाड़ के 'महाराजा', रखी शर्त

मुझे पद्मावती पर गर्व

दीपिका ने कहा था, 'एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए.'

दीपिका ने यह सवाल भी किया था, 'हम एक राष्ट्र के रूप में कहां पहुंच गए हैं? ये डरावना है, ये बहुत डरावना है, हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं. हमारी अगर किसी को जवाबदेही है तो वह सिर्फ सेंसर बोर्ड को है और मैं जानती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. ये सिर्फ पद्मावती से सं‍बंधि‍त नहीं हैं बल्कि हम एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.'

Advertisement

क्या झूठ बोल रहे हैं पद्मावती के निर्माता? सेंसर ने वापस कर दी है फिल्म

भंसाली के सपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री

सियासी पचड़े में फंसी पद्मावती के खिलाफ कई बड़े राजनेता मैदान में उतर आए हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से संजय लीला भंसाली को मजबूत सपोर्ट मिला है. सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री के पांच संगठनों ने बैठक कर कहा कि सरकार को पद्मावती की रिलीज के लिए सुरक्षित माहौल देना चाहिए. भंसाली को मिल रही धमकियों और पद्मावती पर विरोध के खिलाफ मनोरंजन जगत के पांच संगठन 16 नवंबर को 15 मिनट के लिए शूटिंग पर रोक लगाकर अपना विरोध जाहिर करेंगे. उससे पहले दीपिका ने कई सवाल खड़े किए हैं.

भंसाली के साथ हाथापाई

फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण कर रही हैं. जबकि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह हैं. करणी सेना फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इसका विरोध कर रही है. राजस्थान में शूटिंग के वक्त तोड़फोड़ की घटना हुई थी. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी.

सफाई दे चुके हैं भंसाली

बता दें कि पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद था जिस पर मेकर्स की ओर से सफाई आ चुकी है. भंसाली ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक बार फिर कहा कि फिल्म में इस तरह का कोई सीक्वेंस नहीं है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement