Advertisement

इस एक शख्स की मौत पर रोई थीं दीपिका पादुकोण, करना चाहती हैं बायोपिक में काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया कि वह किस शख्स से इतना अटैच थीं कि उसके लिए रोई भी थीं. उन्होंने कहा, वह उनकी बायोपिक में काम करना चाहेंगी.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

दीपिका पादुकोण ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दीपिका पादुकोण को 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन 3 करोड़ फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वह एशिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी हैं. पर्दे पर कई तरह के किरदार कर चुकीं दीपिका के मन में एक किरदार ऐसा है भी है जिसे वह करना चाहती हैं.

Advertisement

जब दीपिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कोई ऐसा जीवित या मृत व्यक्ति है जिसका किरदार वह पर्दे पर करना चाहती हैं? एक्ट्रेस ने कहा, वह प्रिंसेस डायना से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "मैं डायना से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. जिस तरह का उनका लोगों के साथ बर्ताव था. मैं उनके वीडियो बार-बार देख सकती हूं, खास तौर से वो वीडियो जिनमें वह उन लोगों से मिलती थीं जो उन्हें देखने और उनसे बात करने आते थे."

दीपिका ने कहा, "मैं बयां नहीं कर सकती. मैं टूट गई थी जब वो खबर आई(निधन की). मैं कभी किसी के लिए नहीं रोई, लेकिन उस दिन मैं रोई थी. मुझे उनके साथ एक अजीब सा कनेक्शन महसूस होता है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनसे कभी नहीं मिली. लेकिन फिर भी मैं उनको जानती हूं."

Advertisement

दीपिका के वर्क फ्रंट की बारे में बता दें कि वो शादी के बाद जल्द ही "छपाक" पर काम शुरू कर देंगी. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं.

2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म 'पद्मावत' आई थी. हालांकि सिर्फ एक ही फिल्म ने उन्हें IMBd रेटिंग में पहले नंबर पर पहुंचा दिया. फिल्म में उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. पद्मावत के बाद अगर दीपिका साल भर किसी चीज के लिए चर्चा में रहीं तो वो थी उनकी शादी. दीपिका ने इस साल रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement