Advertisement

सलमान खान संग कब फिल्म करेंगी दीपिका पादुकोण? एक्ट्रेस ने कहा- नहीं मिला कोई ऑफर

दीपिका-सलमान की कास्टिंग को लेकर कई बार बात बनते-बनते रह गई. अब एक इंटरव्यू में दीपिका से सलमान खान संग फिल्म करने पर सवाल पूछा गया. जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

सलमान खान-दीपिका पादुकोण सलमान खान-दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के फैंस एक्ट्रेस को सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखना चाहते हैं. वो शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन दीपिका-सलमान की कास्टिंग को लेकर कई बार बात बनते-बनते रह गई. अब एक इंटरव्यू में दीपिका से सलमान खान संग फिल्म करने पर सवाल पूछा गया. जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

Advertisement

दीपिका को नहीं ऑफर हुई सलमान खान संग फिल्म

फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने सलमान संग फिल्म को लेकर कहा- ''मैं और सलमान खान कब साथ में फिल्म करेंगे इस बात को लेकर हमारे फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. मैं उनके साथ फिल्म करना चाहती हूं लेकिन मुझे लगता है कि एक सही प्रोजेक्ट के लिए हमारा साथ आना बेहद जरूरी है. फिलहाल हमें साथ में कोई प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ है.''

दीपिका सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की बहुत बड़ी फैन हैं. वे सलमान खान को ऐसे ही किसी रोल में देखना पसंद करेगी. या फिर ऐसा कोई रोल जिसे एक्टर अभी तक नहीं किया हो. दीपिका का मानना है कि उन्हें और सलमान को साथ लाने के लिए स्क्रिप्ट काफी मायने रखती है.

Advertisement

वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो 10 जनवरी को उनकी फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल करेंगी. मूवी में दीपिका मालती का किरदार निभाएंगी. दीपिका के लिए ये फिल्म काफी मायने रखती हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि ये उनके करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement