Advertisement

जानिए कैसा है दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' का ट्रेलर

दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' अगले साल जनवरी के महीने में रिलीज होने वाली है. पेश है ट्रेलर की समीक्षा:

विन डीजल और दीपिका पादुकोण विन डीजल और दीपिका पादुकोण
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स इरफान खान, ओम पूरी, नसीरुद्दीन शाह, ऐश्वर्या राय बच्चन, मल्लिका शेरावत, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, फ्रीडा पिंटो और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब हमारी लवली यानी दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड में भारत का परचम लहराने को तैयार हैं.

उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' अगले साल जनवरी के महीने में रिलीज होने वाली है. पेश है इस फिल्म के ट्रेलर की समीक्षा:

Advertisement

एक्शन पैक्ड:
फिल्म का ट्रेलर 60 सेकेंड का है जिसमें पहले सीन से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ एक्शन दिखाने की कोशिश की गई है. सबसे पहले सीन में ही सेरेना (दीपिका पादुकोण) दोनों पैरों को 180 डिग्री के एंगल पर 'स्प्लिट' करते हुए नजर आती हैं और उसके बाद जब उनकी मुलाकात विन डीजल से होती है तो वहां भी दीपिका एक बहुत ही तेज तर्रार एक्शन करती हैं.

नैचुरल:
फिल्म के ट्रेलर में दीपिका की बॉडी लैंग्वेज और बोलने का तरीका काफी नैचुरल लगता है और किसी भी तरह से ये नहीं लगता कि ये उनकी हॉलीवुड की डेब्यू फिल्म है. ट्रेलर में दीपिका के कुछ डायलाग जैसे 'I Like The Odds ' काफी सरल लेकिन प्रभावशाली दिखते हैं.

दीपिका और विन डीजल:
'XXX' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी फिल्मों की सीरीज में काम कर चुके हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ हमारी दीपिका पादुकोण ट्रेलर के हरेक फ्रेम में जच रही हैं, चाहे वो एक्शन सीन हो या फिर ड्रामा.

Advertisement

वैसे यह एक मिनट का ट्रेलर भारतीय दर्शकों के हिसाब से काटा गया है जिसमें दीपिका पादुकोण काफी जगह नजर आती हैं लेकिन फिल्म में विन डीजल, दीपिका पादुकोण के अलावा टोनी कॉलेट, टोनी जा, दोनी येन, नीना डोबरेव और रूबी रोज जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे.

फिल्म को 'इनसाइड' और ईगल ऑय' जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डी जे कारुसो ने डायरेक्ट किया है. अब देखना ये खास होगा कि अगले साल जब ये फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी तो दर्शक इसे कितना पसंद करेंगे, और क्या पता दीपिका पादुकोण के लिए ये जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा हो, क्योंकि उनका बर्थडे भी जनवरी की 5 तारीख को ही आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement