Advertisement

वायरल है दीपिका पादुकोण का ये लुक, रणवीर सिंह ने इस एक शब्द में किया कमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 7 मई की रात मेट गाला इवेंट में शिरकत की. वह पिछले साल भी इस इवेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. दीपिका ने अपने मेट गाला गेटअप की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा भी कीं. उनकी इस तस्वीर को महज 11 घंटों में 8 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और तमाम लोगों ने कमेंट्स भी किए.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 7 मई की रात मेट गाला इवेंट में शिरकत की. वह पिछले साल भी इस इवेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. दीपिका ने अपने मेट गाला गेटअप की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा भी कीं. उनकी इस तस्वीर को महज 11 घंटों में 8 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और तमाम लोगों ने कमेंट्स भी किए.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- उफ्फ... महज एक शब्द में अपनी भावनाएं जाहिर करने के बाद रणवीर ने दिल वाला इमोजी भी कमेंट में बनाया.

तस्वीर पर आने वाले बाकी कमेंट्स की बात करें तो दीपिका के लुक पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई. लोगों ने दीपिका के पिछले साल के मेट गाला लुक और प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक से इसकी तुलना की. हालांकि दीपिका निगेटिव कमेंट्स देने वालों को शायद ही कभी अटेंशन देती हैं.

तीन महीने के बाद दीपिका का खिलजी के रोल पर बड़ा खुलासा

दीपिका ने इस साल के इवेंट में अमेरिकी फैशन डिजाइनर प्रबल गर्ग द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना. रेड कलर गाउन पर उन्होंने काफी कम ज्वैलरी पहनी थी.

रणवीर-दीपिका को मिली यशराज की फिल्म, चौथी बार दिखेंगे साथ!

Advertisement

कुछ ऐसा है दीपिका का लुक

दीपिका ने डायमंड्स से सजे 'टसाकी' इयर रिंग्स और मोतियों वाली अंगूठियां पहनी थी जो उनके इस लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी. बता दें कि मेट गाला इवेंट न्यूयॉर्क शहर में मौजूद 'मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट' के 'कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट' के लिए फंड जमा करने को हर साल आयोजित कराया जाता है. इस साल इस इवेंट की थीम "Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination" रखी गई थी. जहां तक बात दीपिका और रणवीर की साथ में आई फिल्मों की है तो बता दें कि ये दोनों पिछली बार फिल्म 'पद्मावत' में साथ नजर आए थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में रणवीर निगेटिव रोल में थे और दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement