Advertisement

पद्मावत की 4 समीक्षाएं: अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र का 'खराब' चित्रण

फिल्म पद्मावत 1 दिन बाद थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. 23 तारीख से ही फिल्म के रिव्यू रखे गए, जहां कई फिल्म क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स ने साल की सबसे चर्चित फिल्म देखी और उन सवालों के जवाब टटोलने की कोशिश की, जिन्होंने देशभर में गदर मचा रखा है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत एक दिन बाद थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. 23 तारीख से ही फिल्म के रिव्यू रखे गए, जहां कई फिल्म क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स ने साल की सबसे चर्चित फिल्म देखी और उन सवालों के जवाब टटोलने की कोशिश की, जिन्होंने देशभर में गदर मचा रखा है. समीक्षकों ने अलग-अलग राय दी है. हम चुनिंदा वेबसाइट्स में छपी कुछ समीक्षाओं की जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं चार समीक्षाओं में कैसा रहा पद्मावत के प्रति समीक्षाओं का नजरिया...

Advertisement

NDTV: संजय लीला भंसाली की बोरिंग फिल्म दीपिका के साथ न्याय नहीं करती

NDTV इंग्लिश ने अपनी समीक्षा में भंसाली की फिल्म पद्मावत को बोरिंग बताया है. फिल्म लंबी और स्लो है. पद्मावत में काफी ज्यादा ड्रामा है जो स्टोरीलाइन को भटकाती है. शाहिद के रोल में कोई अपील नहीं है. वह फिल्म में नैतिकता और सम्मान का चोला ओढ़े हैं. रणवीर सिंह के किरदार को बहुत घिनौना और खूंखार कहा है. दीपिका के काम की तारीफ की गई है. फिल्म में भंसाली का आर्टवर्क पहले की फिल्मों के मुकाबले कमजोर है. 3D वर्जन के चक्कर में सिनेमोटोग्राफी कमाल की नहीं बन पाई. क्लाइमेक्स सीन दर्शकों के दिमाग में छाप छोड़ने को नाकमयाब रहा. NDTV इंग्लिश ने फिल्म को 1.5 रेटिंग प्वाइंट दी है.

करणी सेना का दावा- अभी भी है पद्मनी-खिलजी का ड्रीम सीक्वेंस, हम गोली खाने को भी तैयार

Advertisement

भुनी हुई रान चबाता ख़िलजी और पति को पंखा झलती पद्मावती : बीबीसी हिंदी

फिल्म को राजपूतों का गौरव बताया गया है. पद्मावत में संजय लीला भंसाली के सिनेमा की भव्यता और तड़क-भड़क भरपूर मौजूद है. बताया गया है कि कैसे खानपान की आदतों से ही इन दिनों भारत में हीरो और विलेन तय किए जा रहे हैं. रणवीर सिंह के खिलजी अवतार को जानवर और राजा रावल सिंह बने शाहिद को शालीन बताया गया है. दीपिका पादुकोण फिल्म में काफी खूबसूरत दिखी हैं. 3D इफेक्ट कमाल के हैं, ऐसा लगता है मानों आप खुद युद्ध भूमि में खड़े हैं. फिल्म दानव जैसे खिलजियों के साथ राजपूतों के टकराव की कहानी बयां करती है. राजपूतों को हीरो और मुसलमान आक्रांताओं को खूंखार खलनायकों की तरह दिखाया है.

Review: खिलजी नहीं, राजपूतों के पराक्रम की गाथा है भंसाली की 'पद्मावत'

राजपूतों को एक फींका प्रेम पत्र : हिंदू

भंसाली की फिल्म को राजपूतों के लिए गौरवमयी कहा गया है. तीनों मुख्य किरदारों के कई शेड्स को दिखाया गया है. जहां रणवीर क्रूर, राक्षस की भांति दिखे हैं तो शाहिद-दीपिका राजपूतों के सम्मान के लिए लड़ते दिखे हैं. समीक्षक ने फिल्म में खिलजी के बहाने मुस्लिम किरदार के चरित्र-चित्रण पर सवाल उठाए हैं. एक हिंदू हीरो-हीरोइन और एक मुस्लिम आक्रांता की लड़ाई पर कहानी बेस्ड है. ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स ने सवाल उठाए हैं कि ऐसा हर दूसरी हिंदी फिल्म में होता है, फिर कहां से राजपूतों के सम्मान को ठेस पहुंचने की बात आती है? डायरेक्टर ने फिल्म में इमोशन और विजुअल इफेक्ट्स को बड़े स्केल पर रिप्रेजेंट किया है. फिल्म का संगीत कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. कहानी बहुत ज्यादा इंस्पायरिंग नहीं है. शाहिद-दीपिका में सेंसुअल कनेक्ट नहीं दिखता.

Advertisement

28 साल बाद शाहिद का सनी देओल जैसा हाल, बाजी मार ले गया खिलजी

इंडियन एक्सप्रेस: दीपिका पादुकोण की शानदार फिल्म है पद्मावत

पद्मावत में दीपिका बहुत सुंदर लग रही हैं. इससे पहले वह किसी फिल्म में इतनी प्यारी नहीं लगी. उनका वार्डरोब, गहने उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. पद्मावत राजपूतों की आन-बान-शान को दर्शाती है. भंसाली ने अपनी क्रिएटिवी से फिल्म के हर सीन को खूबसूरत फ्रेम दिया है. यह फिल्म रणवीर सिंह के बारे में है. जिन्होंने खूंखार खिलजी के रोल को अपनी बेहतरीन अदाकारी से जीवंत बना दिया है. यह एक शानदार फिल्म है. भंसाली का काम काबिलेतारीफ है.इंडियन एक्सप्रेस ने भंसाली की फिल्म को ढाई स्टार दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement