Advertisement

दीपिका पादुकोण ने कहा, विन डीजल हों Bigg Boss के होस्ट

आज रात 'बिग बॉस 10' की वापसी हो रही है और सलमान खान के साथ पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.

सलमान और दीपिका सलमान और दीपिका
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

आज रात 'बिग बॉस 10' की वापसी हो रही है और सलमान खान के साथ पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वह शो में विन डीजल के साथ अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज' को प्रमोट करने आएंगी.

सलमान खान शो में दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ करेंगे. सलमान चुटकी लेते हुए दीपिका से पूछेंगे कि वह आमिर और शाहरुख खान में किस खान को घर के अंदर चाहेंगी तो दीपिका आमिर खान को चुनेंगी. यही नहीं, दीपिका इस बात का भी खुलासा करेंगी कि वह आमिर खान के साथ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सलमान खान को भी 'बिग बॉस' के घर में बंद करना चाहेंगी.

Advertisement

इतना ही नहीं, वह कहेंगी उनमें और रणवीर सिंह में किसी को घर में जाना हो तो रणवीर ही सही रहेंगे क्योंकि वह एंटरटेनमेंट के मामले में ज्यादा तेज हैं.

ये पूछने पर कि हर कोई घर में बंद होगा तो शो को होस्ट कौन करेगा? तो दीपिका का जवाब था कि वह विन डीजल को शो का होस्ट बनते देखना चाहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement