Advertisement

तीरंदाजी विश्व कप में दीपिका ने भारत को दिलाया कांस्य

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व कप में महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया.

दीपिका कुमारी (फाइल फोटो) दीपिका कुमारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व कप में महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया. दीपिका ने कोरिया की चांग ह्ये जिन को हरा कर यह मेडल अपने नाम किया.

प्रतियोगिता में नौवीं वरीयता प्राप्त दीपिका ने दूसरी वरीयता प्राप्त अपनी प्रतिद्वंदी को 6-2 से हराकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोरिया के तीरंदाजों ने स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए.

Advertisement

इससे पहले 20 वर्षीय दीपिका सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती देने के बावजूद कोरिया की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की बो बेय को मात देने में सफल नहीं हो सकी. डोला बनर्जी, सतबीर कौर और स्नेहल दिवाकर व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement