Advertisement

महिला बिग बैश में कॉन्ट्रैक्ट पाने के करीब हैं वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा

हरमनप्रीत कौर और बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला बिग बैश में हिस्सा लेने वाली पहली दो भारतीय क्रिकेटर हैं.

वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति महिला बिग बैश लीग के इस सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के करीब हैं जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की इस टी-20 लीग में खेलने वाली तीसरी भारतीय क्रिकेटर बनेंगी. जुलाई में भारत को इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की भी टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजी के साथ बात चल रही है.

Advertisement

बिग बैश में खेलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वेदा ने कहा, ‘मैं कुछ फ्रेंचाइजियों के साथ बात कर रही हूं. तब तक मैं अधिक कुछ नहीं कहना चाहती.’

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा दोनों को इस सीजन में बिग बैश में खेलना चाहिए. वे अनुबंध हासिल करने के करीब हैं.’

आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर और बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला बिग बैश में हिस्सा लेने वाली पहली दो भारतीय क्रिकेटर हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त के बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने कोई मैच नहीं खेला है.

वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा कि ब्रेक के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और आठ नवंबर से भारतीय टीम के कैंप में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुक हैं.

Advertisement

वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘इंग्लैंड से वापस आने के बाद पहले दो महीने हमें बहुत कम समय मिला. जीवन बदल गया है और लोग अब हमें पहचानते हैं.’ वेदा ने कहा, ‘इस दौरान मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया. सीजन की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकती.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement