Advertisement

मानहानि केस: AAP नेता संजय सिंह ने ABVP नेता से मांगी माफी

मानहानि के मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एबीवीपी के नेता अंकित भारद्वाज से माफी मांग ली है. 10 मई 2017 को आप विधायक कपिल मिश्रा पर हुए हमले के बाद संजय सिंह ने कहा था कि ये हमला अंकित भारद्वाज ने किया है. जो कि गलत साबित हुआ.

आप सांसद संजय सिंह (तस्वीर- ट्विटर) आप सांसद संजय सिंह (तस्वीर- ट्विटर)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मानहानि के मामले में एबीवीपी के नेता अंकित भारद्वाज से माफी मांग ली है. यह मामला 10 मई 2017 को आप विधायक कपिल मिश्रा पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है.

कपिल मिश्रा जब धरने पर थे तो एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद सांसद संजय सिंह ने मीडिया को बुलाकर बयान दिया था कि यह हमला बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता अंकित भारद्वाज ने किया है.

Advertisement

संजय सिंह ने अंकित भारद्वाज के फेसबुक और सोशल मीडिया के कुछ अकाउंट भी फोटो के साथ मीडिया के साथ साझा किए थे. लेकिन जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि हमला करने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता था.

इस पर अंकित भारद्वाज ने संजय सिंह को 3 दिन का वक्त देते हुए लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा. लेकिन संजय सिंह ने माफी नहीं मांगी. इसके बाद अंकित भारद्वाज ने संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया.

कोर्ट पहुंचे अंकित भारद्वाज ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा कि संजय सिंह के लगाए आरोपों से सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मेरी पार्टी की छवि धूमिल हुई थी और गलती साबित होने के बाद भी जब संजय सिंह ने माफी नहीं मांगी तो मजबूरन मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. जब संजय सिंह ने अपने सभी आरोपों पर मुझसे माफी मांग ली है तो फिर मामले को आगे चलाने का कोई औचित्य नहीं था.

Advertisement

पटियाला हाउस कोर्ट में संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा तकरीबन एक साल तक चला. लेकिन संजय सिंह के बिना शर्त माफी मांगने के बाद कोर्ट ने मामले को खत्म कर दिया है.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी नितिन गडकरी और अरुण जेटली से लिखित माफी मांगकर अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के कई मामलों को खत्म करवा चुके हैं. संजय सिंह की इस माफी के बाद आप के विधायक कपिल मिश्रा ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है आप के नेता खुद ही अपने ऊपर हमले करवाते हैं और खुद ही झूठे आरोप लगाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement