Advertisement

लखनऊ में होगा डिफेंस एक्सपो-2020, 5 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो-2020 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि डिफेंस एक्सपो-2020 की शुरुआत अगले महीने होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो-2020 का करेंगे उद्घाटन (फाइल फोटो-IANS) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो-2020 का करेंगे उद्घाटन (फाइल फोटो-IANS)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है डिफेंस एक्सपो
  • 5 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन

लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो-2020 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि डिफेंस एक्सपो-2020 की शुरुआत अगले महीने होगी. 5 फरवरी को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो-2020 का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

डिफेंस एक्सपो पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट होगा. यह अब तक का यह सबसे बड़ा एक्सो इंवेट होगा. प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले कई लोग भी सामने आ रहे हैं. उनके साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश एयरो मैनुफैक्चरिंग और डिफेंस उत्पादों की बिक्री की सबसे अच्छी जगह बने.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. 200 एकड़ से बड़ी जमीन पर एक्सपो इवेंट आयोजित किया जाएगा. 900 से ज्यादा लोगों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए आवेदन किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

लखनऊ में 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020 की थीम 'भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र' रखा गया है.

Advertisement

इस डिफेंस सेक्टर में तेजी से उभरते उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे इस डिफेंस मेले में दुनियाभर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इससे पहले लखनऊ में एरो इंडिया शो होने वाला था, लेकिन राजनीतिक विरोध के चलते इसे रद्द कर गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement