Advertisement

सेनाओं के पास फंड की कमी नहीं, खरीद सकते हैं ज़रूरी हथियार: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने यह भी कहा कि रक्षा संबंधी संसदीय समिति ने जो सवाल उठाए हैं, उनका वह अभी जवाब नहीं दे सकती, क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है और उसका जवाब वह संसद में ही देंगी.

निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण
अंकुर कुमार/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

भारत की तीनों सेनाओं के लिए हथियारों की कमी और आधुनिकीकरण में पैसों की कमी पर संसद की रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने जो सवाल उठाए थे उसका जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सेनाओं के आधुनिकीकरण और जरूरी गोला बारूद खरीदने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. सेनाओं को जरूरी हथियार और साजो सामान खरीदने के लिए तीनों सेना सेनाओं के उप सेना प्रमुखों को जरूरी वित्तीय ताकत दी गई है. जिससे वे अपने स्तर पर सेनाओं के लिए जरूरी हथियार और साजो-सामान तुरंत खरीद सकते हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि रक्षा संबंधी संसदीय समिति ने जो सवाल उठाए हैं, उनका वह अभी जवाब नहीं दे सकतीं, क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है और उसका जवाब वह संसद में ही देंगी.

मंगलवार को लोकसभा में पेश संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति की रिपोर्ट में सेनाओं में आधुनिकीकरण में पैसे की कमी लेकर गंभीर चिंता जताई थी. मेजर जनरल बीसी खंडूरी के नेतृत्व वाली रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सामने उप सेना प्रमुख गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने कहा कि 2018-19 के लिए सेना को जो पैसा दिया गया है वह उसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए ही नाकाफी है. ऐसे में सेना का आधुनिकीकरण कैसे होगा.

रक्षा मंत्री ने यह बातें जाने-माने रक्षा जानकार ब्रिगेडियर गुरमीत कंवल की पुस्तक के लॉन्च के मौके पर कही. ब्रिगेडियर गुरमीत कमल की पुस्तक देश की परमाणु हथियारों की नीति पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement