Advertisement

पर्यटकों के लिए खोला गया सियाचिन, लेह दौरे पर राजनाथ सिंह का ऐलान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार को लद्दाख में कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज का उद्घाटन किया. पुल के उद्घाटन से जहां क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी तो पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. साथ ही सियाचिन क्षेत्र को अब पर्यटकों और पर्यटन के लिए खोल दिया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल)
aajtak.in
  • सियाचिन,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़े तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार को लद्दाख में कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. इस पुल के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. इसके अलावा सियाचिन को भी अब पर्यटकों और पर्यटन के लिए खोल दिया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्विटर के जरिए सियाचिन को अब पर्यटकों और पर्यटन के लिए खोले जाने का ऐलान किया. पर्यटकों के लिए सियाचिन बेस कैंप से लेकर कुमार पोस्ट तक, पूरा इलाका पर्यटन के लिए खोल दिया गया है. राजनाथ के सियाचिन दौरे के दौरान सेनाप्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद थे.

Advertisement
हर मौसम में कनेक्टिविटी

सोमवार को सियाचिन के दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख के श्योक नदी पर नवनिर्मित कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज ’को राष्ट्र को समर्पित करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा. यह न केवल क्षेत्र में सभी मौसम की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लिहाज से एक रणनीतिक संपत्ति भी होगी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सियाचिन को पर्यटकों और पर्यटन के लिए खोल दिया गया है. पर्यटकों को लुभाने के लिए सियाचिन बेस कैंप से लेकर कुमार पोस्ट तक, पूरा इलाका घूमने के लिए खोल दिया गया है.

गोलीबारी पर सेनाप्रमुख से बातचीत

इससे पहले राजनाथ सिंह के सियाचिन जाने से पहले पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हो रही गोलीबारी के बीच उन्होंने रविवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात भी की थी. राजनाथ सिंह जब सोमवार को लद्दाख और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) का दौरा करेंगे, तब सेना प्रमुख बिपिन रावत भी उनके साथ होंगे

Advertisement

लद्दाख रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि वह आज लद्दाख का दौरा करेंगे, इसके साथ ही सेना प्रमुख के साथ वह अग्रिम चौकियों पर भी जाएंगे.

यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब कुछ दिन पहले ही लद्दाख को 31 अक्टूबर से एक अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement