Advertisement

केजरीवाल सरकार का तोहफा, AC बसों में भी पास से सफर कर सकेंगे छात्र

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. सरकार छात्रों को एसी बसों में भी पास के जरिए सफर करने की सुविधा देने जा रही है. इसके लिए सीएम केजरीवाल ने परिवहन मंत्री को निर्देश दिया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार राजधानी के छात्रों को एसी बसों में भी पास के जरिए सफर करने की सुविधा देने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री को निर्देश दिया कि एसी बसों में स्टूडेंट पास लागू करने के प्रपोजल को जल्द लागू करने के लिए कदम उठाए जाएं.

उधर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि इस प्रपोजल को जल्द फाइनल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एसी बसों में पास लागू करने के प्रपोजल की फाइल तेजी से आगे बढ़ने लगी है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस बारे में घोषणा हो सकती है. 

Advertisement

दिल्ली में डीटीसी की करीब 3750 बसें हैं और क्लस्टर स्कीम की 1650 बसें हैं. डीटीसी की 1275 एसी बसों को छोड़कर बाकी सभी नॉन एसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में स्टूडेंट पास लागू होता है. स्टूडेंट पास की दो कैटिगरी हैं. एक पास 100 रुपये में बनता है और एक कैटिगरी 150 रुपये के बस पास की है. 

DTC का छात्रों को सुविधा

कुछ समय पहले डीटीसी बोर्ड ने छात्रों के लिए रियायती बस पास सुविधा का दायरा बढ़ाने का भी फैसला किया. दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को रियायती बस पास का फायदा मिलेगा. एमसीडी स्कूलों के छात्रों को भी इस स्कीम का फायदा होगा. इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.

Advertisement

छात्र पहुंचे थे सीएम हाउस

इससे पहले मंगलवार को दोपहर दो बजे बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स सीएम हाउस पहुंचे थे. AISA की अगवाई में छात्रों ने सीएम से मुलाकात की. डीयू AISA अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने बताया कि सीएम ने बताया कि प्रॉसेस चल रहा है और 1 सितंबर से छात्र को एसी बस पास मिल जाएंगे. उन्होंने बताया कि अब छात्र मेट्रो के किराए कम करने की मांग के साथ अब एचआरडी मिनिस्ट्री के सामने प्रदर्शन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement