केजरीवाल बोले- BJP जीती तो फ्री पानी-बिजली और बस यात्रा होगी बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो पर निशाना साधा है. 

Advertisement
चुनाव प्रचार में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) चुनाव प्रचार में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

  • बीजेपी ने शुक्रवार कोअपना मेनिफेस्टो जारी किया
  • फ्री बिजली, पानी और फ्री बस यात्रा बंद हो जाएगी-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो को आड़े हाथों लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी के मेनिफेस्टो से साबित हो गया कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी फ्री बिजली, फ्री पानी और फ्री बस यात्रा बंद हो जाएगी, इसलिए सोचकर वोट देना.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया है कि पानी और बिजली पर दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही छूट, अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है तो भी जारी रहेगी. यह एक लगातार प्रक्रिया रहेगी, हम इसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे. सभी योजनाएं जारी रहेंगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी अपने संकल्पपत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़े-बड़े वादे किए हैं. पार्टी ने गरीबों, युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर तो वादे किए ही हैं, सन् 84 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को नौकरी देने का वादा भी किया है.

संकल्पपत्र से पता चलता है कि बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली-पानी जैसी योजनाओं की काट निकालने के लिए लोक-लुभावन वादे किए हैं. खास बात यह कि बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की ओर से हालिया कुछ महीनों में शुरू की गईं योजनाओं को आगे पांच साल तक जारी रखने की बात कही है. हालांकि बीजेपी ने संकल्पपत्र में बिजली, पानी, बसों में मुफ्त सफर आदि योजनाओं का जिक्र तो नहीं किया है, मगर माना जा रहा है कि इशारा इसी तरफ है.

Advertisement

बीजेपी ने सिख वोटों के मद्देनजर 1984 के दंगों में मारे गए हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने के वादे का दांव भी चला है. बीजेपी ने कहा है कि 1984 के दंगों के दौरान मारे गए कमाने वाले सदस्यों के पीड़ितों के एक बच्चे को नौकरी दी जाएगी. साथ ही 84 के दंगों में विधवा हुईं महिलाओं की पेंशन ढाई हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement