Advertisement

यौन शोषण केस: AAP विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, 1 दिन के लिए जेल भेजे गए

दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद खान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ओखला से विधायक हैं अमानतुल्ला खान ओखला से विधायक हैं अमानतुल्ला खान
रोहित गुप्ता/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद खान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्ला को उनकी एक रिश्तेदार द्वारा दायर किए गए यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया था. 32 साल की शिकायतकर्ता ने अमानतुल्ला पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

Advertisement

तीन दिन पहले सरेंडर करने थाने गए थे अमानतुल्ला
इससे पहले अमानतुल्ला 18 सितंबर को सरेंडर करने के लिए जामिया नगर थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था. रविवार को दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अमानतुल्ला जो कुछ कर रहे हैं अपनी मर्जी से कर रहे हैं.हम जांच के हिसाब से आगे बढ़ेंगे.

साले की बीवी ने दर्ज कराया मामला
ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर उनके साले की बीवी ने ही छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे और थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अमानतुल्ला ने सफाई दी थी कि आरोप लगाने वाली महिला उनकी बहन की तरह है. उन्होंने कहा था कि यह मामला कांग्रेस की साजिश का नतीजा है. अपनी एफआईआर में उसने आरोप लगाया है कि पिछले 4 साल से अमानतुल्लाह उसे परेशान कर रहा है और गलत नीयत से छेड़खानी भी कर रहा है.

Advertisement

पुलिस कस्टडी की मांग ख़ारिज
अमानतुल्ला को गिरफ्तार कर पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया और इस आधार पर एक दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की कि काफी पहले पीड़िता ने जो पत्र आम आदमी पार्टी के विधायक को लिखा था उसकी रिकवरी करनी है. साथ ही मामले के सहअभियुक्त की गिरफ़्तारी भी अभी नहीं हुई है जिसके बारे में अमानतुल्ला को जानकारी है. कोर्ट ने पुलिस की दलीलों में दम दिखाई नहीं दिया और पुलिस कस्टडी की मांग ख़ारिज करते हुए 1 दिन के लिए अमानतुल्ला को जेल भेज दिया गया. गुरुवार को अमानतुल्ला के वकील ज़मानत अर्ज़ी दाखिल करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement