Advertisement

'टी पार्टी' पर काम गिनाकर चुनाव के लिए चंदा जुटा रहे AAP विधायक

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने टी पार्टी के दौरान वेब पोर्टल भी लांच किया. यहां एक वेबसाइट के माध्यम से 28 लाख रुपये का टारगेट अपनी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए रखा है.

AAP ने की चंदा जुटाने की कवायद तेज (Photo- Aajtak) AAP ने की चंदा जुटाने की कवायद तेज (Photo- Aajtak)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

  • 2015 चुनाव में AAP ने लंच-डिनर से जुटाया था चंदा
  • इस बार फंड जुटाने के लिए 'टी पार्टी' का आयोजन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने चंदा जुटाने की कवायद तेज कर दी है. साल 2015 विधानसभा चुनाव में लंच और डिनर के जरिए जनता से चंदा लेने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अब लोगों को अपना काम बताकर उनसे फंड मांग रहे हैं. रविवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा से 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने फंड जुटाने के लिए 'टी पार्टी' का आयोजन किया.

Advertisement

'आजतक' से बातचीत में ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हाल में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में पार्टी ने 11 लाख का चंदा जुटाया था, लेकिन आज विधायक होने के नाते विधानसभा में 'टी पार्टी' के जरिए चंदा जुटाने का कार्यक्रम रखा है. आज पहला चेक 5 लाख रुपये का चंदे के लिए मिला है और बाकी लोगों का कुल अमाउंट जोड़ा जा रहा है.

'टी पार्टी' के दौरान वेब पोर्टल लांच

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने 'टी पार्टी' के दौरान वेब पोर्टल भी लांच किया. यहां एक वेबसाइट के माध्यम से 28 लाख रुपये का टारगेट अपनी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए रखा है. क्राउड फंडिंग के जरिए लोगों से चुनावी कैम्पेन और पार्टी के लिए भी फंड देने की अपील सौरभ भारद्वाज करते नजर आए.  

Advertisement

इसके अलावा जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि विधानसभा में काम न होने से नाराज लोगों से चंदा न मिलने की चिंता है या भरोसा कि लोग काम के आधार पर चंदा देंगे. ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने जवाब देते हुए कहा, '2015 में लंच के माध्यम से 20 लाख रुपये जुटाए थे, लेकिन 5 साल की सरकार के बाद हमने एक प्रेजेंटेशन के जरिए लोगों को काम गिनाए और पसंद आने पर काम के आधार पर फंड मांग रहे हैं.'

इसके अलावा 'आप' विधायक ने एक कार्ड भी तैयार किया है, जिसमें चंदा देने वाले अपना नाम, नंबर जैसी जानकारी दे सकता है. चंदा देने वाला चाहे तो अपना नाम गुप्त रख सकता है. पार्टी विधायक कैश, चेक, और ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से चंदा ले रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा, 'पारदर्शी तरीके से फंड लिया जा रहा है. पार्टी या विधायक का टारगेट पूरा होने के बाद फंड लेना बंद कर दिया जाता है.'

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि लंच और डिनर पार्टी के माध्यम से भी आम आदमी पार्टी के विधायक अलग-अलग इलाकों में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चंदा जुटाएंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर पर दिल्ली के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आगामी चुनाव के लिए चंदा जुटाने के निर्देश दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement