
राजधानी दिल्ली में सीलिंग पर सियासत जारी है, सीलिंग के स्थायी समाधान के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के ट्रेड विंग संयोजक बृजेश गोयल ने शुक्रवार को बीजेपी के सातों सांसदों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सांसदों को याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करें.
आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग ने नई दिल्ली लोकसभा से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक लोकसभा से डॉ हर्षवर्धन, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा से मनोज तिवारी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा से हंसराज हंस, साउथ दिल्ली लोकसभा से रमेश बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से प्रवेश वर्मा और पूर्वी दिल्ली लोकसभा से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को अलग-अलग चिट्ठी भेजी है.
बृजेश गोयल ने पत्र में कहा कि दोबारा केंद्र में बीजेपी की मजबूत सरकार बनी है, लोकसभा चुनावों के समय प्रचार के दौरान सातों सांसदों ने व्यापारियों से वादा किया था कि वो सीलिंग की समस्या का स्थायी समाधान कराएंगे लेकिन आज भी कई बाजारों में सीलिंग की तलवार लटकी हुई है. दिल्ली के सांसदों को अध्यादेश या बिल लाकर सीलिंग का स्थायी समाधान कराना चाहिए.
बृजेश गोयल ने बीजेपी सांसदों को चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कारोबारियों से वादा भी किया था. अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, हौस खास, मानसरोवर गार्डन, रैगर पुरा, टोडापुर, मेहरचंद मार्केट और मोतिया खान जैसे बाजारों में आज भी हजारों दुकानें डेढ़ साल से सील पड़ी हैं. उन्हें सीलिंग से मुक्त किया जाए. इसकी वजह से व्यापारियों और कर्मचारियों का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. अमर कॉलोनी में अभी भी सीलिंग की तलवार लटकी हुई है, पिछले हफ्ते ही मॉनिटरिंग कमेटी ने सीलिंग का नोटिस जारी किया था.
आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग की बीजेपी सांसदों से मांग है कि वो संसद में सीलिंग के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएं और साथ ही केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को अच्छी तरह से रखें.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!