Advertisement

दिल्ली ACB ने शुरू की टैंकर घोटाले की जांच, कहा- सबूत मिले तो CM के खि‍लाफ भी लेंगे एक्शन

एसीबी चीफ ने कहा, 'विजेंद्र गुप्ता ने शि‍कायत दी है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है. अगर सबूत सामने आते हैं तो मुख्यमंत्री के खि‍लाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो पूछताछ भी की जाएगी.'

दिल्ली एसीबी चीफ एमके मीणा दिल्ली एसीबी चीफ एमके मीणा
स्‍वपनल सोनल/चिराग गोठी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

दिल्ली एसीबी ने वाटर टैंकर घोटाला मामले में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की शि‍कायत पर जांच शुरू कर दी है. गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर 11 महीने तक फाइल को दबाकर रखने और इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. एंटी-करप्शन ब्यूरो के चीफ एमके मीणा ने कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो सीएम के खि‍लाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

शुक्रवार को एसीबी चीफ ने कहा, 'विजेंद्र गुप्ता ने शि‍कायत दी है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है. अगर सबूत सामने आते हैं तो मुख्यमंत्री के खि‍लाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो पूछताछ भी की जाएगी.'

दो अलग-अलग शि‍कायतों पर जांच शुरू
मीणा ने कहा, 'हमें दो अलग-अलग शि‍कायतें मिली हैं. इनमें पहली श‍िकायत दिल्ली सरकार की वाटर टैंकर घोटले पर रिपोर्ट को लेकर है. इसमें अनियमितता और 400 करोड़ रुपये के घाटे का जिक्र है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. जबकि दूसरी शि‍कायत विजेंद्र गुप्ता ने की है. इसमें दिल्ली सरकार पर आरोप है कि रिपोर्ट के बावजूद घोटाले के मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?.'

जरूरत पड़ी तो करेंगे पूछताछ
एसीबी चीफ ने बताया कि बीजेपी नेता की शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम है. एमके मीणा ने कहा कि दोनों ही शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है, जिस किसी से पूछताछ की जरूरत पड़ेगी, हम करेंगे.

Advertisement

बता दें कि विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल नजीब जंग को भी चिट्ठी लिखकर अरविंद केजरीवाल पर 11 महीने तक फाइल दबाकर रखने के आरोप लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement