Advertisement

अब गतिमान में लीजिए हल्दीराम के व्यंजनों का मजा

ट्रेनों में ब्रांडेड खाना देने की नई योजना के तहत भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में अब आप हल्दीराम्स की कैटरिंग का मजा ले सकते हैं.

गतिमान एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

रेलवे में खानपान को लेकर कोताही की खबरें नई नहीं है और इसी के मद्देनजर लोकसभा में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेनों में ताजा और ब्रांडेड खाना देने की बात कही थी. फिलहाल रेलवे ने गतिमान एक्सप्रेस में हल्दीराम के वेज-नॉनवेज मेन्यू से इसकी शुरूआत की है. ट्रेनों में ब्रांडेड खाना देने की नई योजना के तहत भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में अब आप हल्दीराम्स की कैटरिंग का मजा ले सकते हैं.

Advertisement

यानी अब तक अगर आप हल्दीराम्स के सिर्फ शाकाहारी खाने के मुरीद थे तो अब आप दिल्ली-आगरा के बीच गतिमान में सफर करते हुए हल्दीराम्स के चिकन का भी लुत्फ उठा सकते है. खानपान की शिकायतों के मद्देनजर केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेनों में ताजा और ब्रांडेड खाना देने की बात कही थी. शुरुआत गतिमान से की गई है.

इस बड़े बदलाव का जायजा लेने के लिए हमने दिल्ली से आगरा तक का सफर गतिमान में किया. रेल में मिले यात्री प्रदीप कुमार इस बदलाव से खासे उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि वो ब्रांडेड खाने के शौकीन हैं और सरकार के इस कदम से खासे खुश हैं. अब तक हल्दीराम का शाकाहारी खाना खाया है और मांसाहारी भी उतना ही लजीज है. स्पेन से भारत का सफर कर आगरा में ताजमहल देखने जा रहीं एलांद्रा ने तो गतिमान की सेवाओं की तुलना यूरोपीय ट्रेनों से कर दी.

Advertisement

दरअसल बीते महीने ही केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एफएसएसआई के साथ रेलवे की खाना परोसने वाली कंपनी आईआरसीटीसी की बैठक बुलाई और तय किया कि देशभर में बेस्ट किचन बनाए जाएंगे और खाने को बनाने से लेकर परोसने तक की जिम्मेदारी ब्रांडेड कंपनियों की होगी. रेलवे के इस नए प्लान में भी वहीं शुरूआती अड़चनें हैं जो किसी भी नई योजना के साथ होती हैं. देखना ये है कि ब्रांडेड खाने का स्वाद रेल यात्रियों की जुबान पर चढ़ पाता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement