Advertisement

दिल्ली की जहरीली हवा पर अर्जुन रामपाल ने जताई चिंता, ट्वीट करके लिखा ये

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी चिंता जाहिर की है. अर्जुन रामपाल ने लोगों से दिल्ली की हवा पर ध्यान देने के लिए कहा है.

अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

दिल्ली की हवा पूरी तरह जहरीली हो गई है. दिल्ली सरकार ने खतरे को भांपते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा दिल्ली में सभी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नहीं हुआ है. अब दिल्ली की जहरीली हवा का बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी जिक्र किया है.

Advertisement

दिल्ली पहुंचने के बाद अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया,  अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं. यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने लायक नहीं है. शहर की आज जो हालत हो गई है वह वाकई में सोचने लायक है. प्रदूषण साफ नजर आ रहा है, चारों तरफ स्मॉग छाया हुआ है. लोगों ने मास्क पहन रखा है. आखिर किसी को जागने के लिए और सही कदम उठाने के लिए कितनी और आपदाओं की जरूरत है? अगर हम लोग गलत हों तो बताइए? दिल्ली बचाओ.

प्रदूषण के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के पैनल EPCA की तरफ से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. हालात को बेकाबू होते देख स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. दमघोंट देने वाली हवा के कारण सीने में जलन और आंखों में आंसू जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार, दिल्ली के आया नगर में 413, द्वारका सेक्टर में 411, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 443, ओखला फेज 2 443, पटपड़गंज में 428, रोहिणी में 413, आनंद विहार में 464, अशोक नगर में 447 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

देश के चार राज्यों में धुएं और प्रदूषण ने सरकारों की नाक में दम कर दिया है. वक्त रहते सरकार की तरफ से इस सफेद संकट से निपटने के उपाय नहीं किए गए तो नतीजे बेहद गंभीर हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement