Advertisement

इलाज के लिए विदेश गए माकन, इस्तीफे की अटकलों को कांग्रेस ने नकारा

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन अपना इलाज कराने के लिए विदेश गए हैं. इस दौरान उनके इस्तीफे की खबर सामने आई थी. हालांकि कांग्रेस ने माकन के इस्तीफे से इनकार किया है.

अजय माकन (File- Getty) अजय माकन (File- Getty)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन अपना इलाज कराने के लिए  विदेश गए हैं. इस दौरान उनके इस्तीफे की खबर सामने आई थी. हालांकि कांग्रेस ने माकन के इस्तीफे से इनकार किया है.

माकन के इस्तीफे का कांग्रेस ने खंडन किया है. कांग्रेस ने  कहा कि अजय माकन का स्वास्थ्य खराब है. उनका इलाज विदेश में चल रहा है.  हाल ही में विदेश जाने से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको से मुलाकात की थी.

बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तबीयत भी ठीक नहीं है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले माकन और शीला का बीमार हो जाना प्रदेश में कमजोर पड़ी कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के मुताबिक माकन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जाहिर की और विदेश रवाना हो गए हैं. अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है. वे अपना इलाज विदेश में करा रहे हैं. ऐसे में तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के लिए गुजारिश की है.

जानकारी के मुताबिक माकन ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के चलते वह दिल्ली के लोगों की लड़ाई पूरी तरह से नहीं लड़ पा रहे हैं.

बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी हाईकमान ने जय प्रकाश अग्रवाल की जगह अरविंदर सिंह लवली को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले अरविंदर लवली को हटाकर अजय माकन को पार्टी की कमान सौंपी. माकन के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम के चुनाव हुए, लेकिन वे पार्टी को बड़ी जीत नहीं दिला पाए.

Advertisement

अजय माकन और प्रभारी पीसी चाको पहले भी दिल्ली में लगातार हार के बाद इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे. लेकिन राहुल ने उनको पद पर अगले आदेश तक बने रहने को कहा था.

अब माकन की रीढ़ की हड्डी की हड्डी के बढ़ने की समस्या उनको परेशान कर रही थी. वह केरल भी इलाज के लिए गए थे, लेकिन राहत नहीं मिली. इसके बाद वो दो से तीन महीने के लिए विदेश इलाज कराने गए तो राहुल को ये संदेश देकर कि उनकी जगह किसी को नियुक्त कर दीजिए.

वैसे भी कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व आप से गठबंधन करने के मूड में है और माकन इसके मुखर विरोधी रहे हैं. इसलिए ये बीच का रास्ता भी हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement