Advertisement

दिल्लीः युवक की गोली मारकर हत्या, रंजिश के चलते वारदात की आशंका

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. ताजा घटना बाहरी दिल्ली की है, जहां नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की गोलियों से भूनकर सरेआम हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. आस-पास जुटे लोगों ने घायल युवक को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. ताजा घटना बाहरी दिल्ली की है, जहां नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की गोलियों से भूनकर सरेआम हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. आस-पास जुटे लोगों ने घायल युवक को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी.

वारदात दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय काले नामक व्यक्ति को गोली मार दी. सरेआम इस हमले से आस-पास के लोग भी दहल गए. किसी ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल काले नामक शख्स को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक काले अपने परिवार के साथ प्रेम नगर-1 में रहता था.

काले दिल्ली नगर निगम के डम्स विभाग में कार्यरत था. शुरूआती जांच में सामने आया है कि काले नशे का आदी था और वह अपने घर से दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर आया था. मगर वह घर नहीं लौटा. उसके परिवार ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है. न ही किसी से कोई रंजिश है.

उधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो 4 दिन पहले बाल्मीकि समाज को गाली देने के बाद काले और उसके दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पिटाई की थी. काले और उसके दोस्तों ने उस युवक की पिटाई का वीड़ियो भी बनाया था. जिसे बाद में वायरल कर दिया गया था. ऐसे में पुलिस को शक है कि पिटाई का बदला लेने के लिए ही काले की हत्या की गई है.

Advertisement

बहरहाल, संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद काले का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अमन विहार थाना पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement