Advertisement

दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली, प्रदूषण खराब स्तर पर

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को भले ही लोगों को दिल्ली की जहरीली हवा से राहत मिली हो, लेकिन मंगलवार की सुबह एक बार फिर AQI कुछ इलाकों में 200 के पार रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में अभी भी हवा का स्तर खराब (फाइल-IANS) दिल्ली में अभी भी हवा का स्तर खराब (फाइल-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

  • दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों को मिली राहत
  • नेहरू स्टेडियम के पास AQI 212 रिकॉर्ड दर्ज

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को भले ही लोगों को दिल्ली की जहरीली हवा से राहत मिली हो, लेकिन मंगलवार की सुबह एक बार फिर AQI कुछ इलाकों में 200 के पार रिकॉर्ड किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम इलाके में AQI 212 रिकॉर्ड किया गया जो खराब की श्रेणी में है.

Advertisement
थोड़ी साफ हुई हवा

दिल्ली में सोमवार सुबह लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 189 रिकॉर्ड किया गया. वजीरपुर में एक्यूआई 200, गाजियाबाद के वसुंधरा में 191, नोएडा के सेक्टर-62 में 177 दर्ज किया गया. इस बीच दिल्ली में सभी स्कूल खुल गए. मौसम विभाग का कहना था कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर सुधरेगा.

दिल्ली की हवा पहले के मुकाबले साफ हुई है. पिछले हफ्ते कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जो 500 से 600 तक पहुंच गया था वहां अब 200 के आसपास है. दिल्ली में बेहतर होती हवा को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने नासा की तस्वीरें भी जारी की.

तस्वीरों के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पराली न जलने की वजह से दिल्ली की हवा साफ हुई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना भी लागू की थी.

Advertisement

दिल्ली में ऑड-ईवन नहीं

दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर का मुद्दा अब लोकसभा पहुंच गया है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाके पिछले कई दिनों से गैस चेंबर बने हुए थे. लोग साफ हवा के लिए तरसते नजर आए. आज मंगलवार को 2 बजे प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा होगी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शाम 5 बजे इस पर जवाब देंगे.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को साफ कर दिया कि अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अब मौसम साफ हो गया है. अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement