Advertisement

आर्कबिशप का खत- देश में संकट, हर शुक्रवार को ईसाई रखें व्रत, BJP भड़की

दिल्ली के ऑर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो ने दिल्ली के सभी चर्च और पादरियों को खत लिखकर कहा, 'हम एक अजीब से राजनीतिक माहौल में रह रहे हैं जिस कारण हमारे संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की धर्मनिरपेक्ष छवि पर संकट मंडराने लगा है.'

दिल्ली के ऑर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो (यूट्यूब) दिल्ली के ऑर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो (यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

देश में अशांत राजनीतिक स्थिति, खतरे में पड़ी धर्मनिरपेक्षता और 2019 के आम चुनाव के लिए दिल्ली के ऑर्कबिशप ने पत्र जारी कर ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों को हर शुक्रवार व्रत करने की अपील की है. हालांकि इस अपील पर बीजेपी की ओर से गहरी नाराजगी भी जताई गई.

दिल्ली के ऑर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो ने दिल्ली के सभी चर्च और पादरियों को खत लिखकर कहा, 'हम एक अजीब से राजनीतिक माहौल में रह रहे हैं जिस कारण हमारे संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की धर्मनिरपेक्ष छवि पर संकट मंडराने लगा है.'

Advertisement

उन्होंने सभी ईसाइयों से यह भी आग्रह किया कि वे देश में एक साल के अंदर होने वाले आम चुनाव को देखते हुए राजनेताओं के लिए व्रत रखें. हालांकि आर्कबिशप के इस खत पर अब राजनीति गरमा गई है. केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.

सभी अल्पसंख्यक सुरक्षित-गृह मंत्री

दिल्ली में पादरी की चिट्ठी पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे ऐसी किसी चिट्ठी की जानकारी नहीं है, लेकिन इस देश में मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं होता, सभी अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं.'

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस खत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री धर्म और जाति की बाधा को तोड़ते हुए बगौर भेदभाव के समग्र विकास के लिए काम कर रहे हैं. हम उनसे (बिशप से) महज प्रगतिशील मानसिकता के साथ सोचने के लिए कह सकते हैं.

Advertisement
पत्र का मकसद राजनीतिक नहीं

इस प्रकरण पर दिल्ली आर्कबिशप के सचिव फॉदर रॉबिन्सन का कहना है कि आर्कबिशप का पत्र न राजनीतिक है और न ही सरकार या माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ है. गलत सूचना प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए. यह महज प्रार्थना करने का निमंत्रण है और पहले भी ऐसे कई पत्र लिखे जा चुके हैं.

आर्कबिशप ने अपने पत्र में लिखा था, 'अगर हम 2019 की ओर देखें तो तब हमारे पास नई सरकार होगी. आइए, हम मई, 2018 से अपने देश के लिए प्रार्थना शुरू करते हैं. अपने देश और नेताओं के लिए हर समय प्रार्थना करना हमारी पवित्र प्रथा है, लेकिन जब हम आम चुनावों की तरफ बढ़ते हैं तो यह प्रार्थना बढ़ जाती है.' उन्होंने लिखा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि हम लोग हर शुक्रवार के दिन व्रत रखें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement