Advertisement

मेजर की पत्नी ने इस शख्स को किया था आखिरी कॉल, कहा- मैं देर से आऊंगी

दिल्ली के भीड़भाड़ इलाके में अचानक मेजर की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई. मामला हाई प्रोफाइल होने से दिल्ली पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है.

मेजर की पत्नी की हत्या से सनसनी मेजर की पत्नी की हत्या से सनसनी
अमित कुमार दुबे/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

दिल्ली के भीड़भाड़ इलाके में अचानक मेजर की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई. मामला हाई प्रोफाइल होने से दिल्ली पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है. जैसे-जैसे जांच बढ़ती जा रही है कि पुलिस हत्यारे तक जल्द पहुंचने का दावा कर रही है.

फोन कॉल्स से अहम सुराग

इस बीच मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के कत्ल के मामले में पुलिस को फोन कॉल से अहम सुराग हाथ लगे हैं. दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से शैलजा का मोबाइल नंबर बरामद किया है. उसकी जांच में पता चला है कि उन्होंने अंतिम कॉल अपने अर्दली को की थी. उन्होंने उसे कहा था कि उन्हें अस्पताल में अभी कुछ और वक्त लगेगा, उनके पति के आने तक वो घर में ही रहे.  

Advertisement

इस बीच डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि पुलिस कातिल के एकदम करीब है. पुलिस की मानें तो हत्या की वजह लूटपाट और सेक्सुअली असॉल्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि कातिल परिवार का बेहद करीबी है. दो और लोग शैलजा से टच में थे. उनके फोन स्विच ऑफ हैं. ये दोनों ही भारतीय सेना से जुड़े नहीं हैं.

करीबी हो सकता है हत्यारा

यही नहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में एक निजी वाहन का भी पता चला है जिसमें शैलजा एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. कत्ल आपसी सम्बन्धों और लव अफेयर से जुड़ा लग रहा है. हालांकि मुख्य कातिल एक ही नजर आ रहा है, आशंका जताई जा रही कि कत्ल से पहले किसी बात पर कातिल और शैलजा का मनमुटाव भी हुआ है. करीब 6 टीमें मामले की तफ्तीश कर रही हैं.

Advertisement

लव अफेयर का भी शक

मेजर अमित द्विवेदी पहले दीमापुर में पोस्टेड थे. अभी दिल्ली ट्रेनिंग में आए हुए थे. जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था. मेजर का ही जानकर एक आर्मी पर्सन, जो मेजर रैंक का बताया जा रहा है, अचानक दिल्ली आ गया था. हत्या वाले दिन यानी शनिवार को भी वो दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में शैलजा के साथ देखा गया था. हत्या के पीछे लव अफेयर की भी बातें आ रही हैं. अब तक की जांच में आरोपी आर्मी अफसर फरार है.

गौरतलब है कि शैलजा दिल्ली की रहने वाली थीं और अमित द्विवेदी मेरठ के रहने वाले थे. 2009 में उनकी शादी हुई थी. उनका एक 6 साल का बेटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement