Advertisement

जेटली मानहानि केसः एक और वकील ने छोड़ा केजरीवाल का साथ

राम जेठमलानी के बाद वह दूसरे ऐसे वकील हैं, जिन्होंने केजरीवाल के केस को लड़ने से मना कर दिया है. अरुण जेटली के केजरीवाल पर किए गए 10 करोड़ की मानहानि के मामले में अनूप जॉर्ज चौधरी मुख्य अतिथि वकील थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नंदलाल शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:54 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक और बुरी खबर है. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल किए गए मानहानि के मुकदमे से अरविंद केजरीवाल के वकील अनूप जॉर्ज चौधरी ने खुद को अलग कर लिया है.

राम जेठमलानी के बाद वह दूसरे ऐसे वकील हैं, जिन्होंने केजरीवाल के केस को लड़ने से मना कर दिया है. अरुण जेटली के केजरीवाल पर किए गए 10 करोड़ की मानहानि के मामले में अनूप जॉर्ज चौधरी मुख्य अतिथि वकील थे.

Advertisement

अनूप चौधरी ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि वो केजरीवाल के मानहानि के केस को इसलिए छोड़ रहे हैं, क्योंकि कोर्ट में जज के सामने वकील के तौर पर उन्हें केजरीवाल को लेकर क्या पक्ष रखना है यह केजरीवाल के यहां से साफ नहीं होता है और निर्देश ना होने की वजह से इस तरह के केस को वकील के लिए लड़ना और मुश्किल हो जाता है.

अभी तक यह साफ नहीं है कि मानहानि के मामले में अनूप चौधरी की जगह केजरीवाल का केस कौन लड़ेगा. इसी हफ्ते इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें हाईकोर्ट के जज ने अनूप जॉर्ज चौधरी को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह केस की तैयारी अगली सुनवाई पर ढंग से करके आएं.

कोर्ट ने यहां तक कह दिया था कि लगता नहीं केजरीवाल के वकील जिरह केस को जीतने के लिए कर रहे हैं. लगता है कि जिरह सिर्फ वह जिरह करने के लिए कर रहे हैं, जिससे केस लंबा खींच सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement