Advertisement

पैरेंट्स की शि‍कायत के बाद दिल्ली सरकार ने दो निजी स्कूलों पर किया कब्जा

सरकार को मैक्सफोर्ट पीतमपुरा और मैक्सफोर्ट रोहिणी के संबंध में शि‍कायत मिली थी कि वहां ईडब्लूएस कोटे में दाखिले को लेकर अनियमितता हो रही है.

रोहिणी स्थि‍त मैक्सफोर्ट स्कूल रोहिणी स्थि‍त मैक्सफोर्ट स्कूल
स्‍वपनल सोनल/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार राज्य के प्राइवेट स्कूलों की तरफ बेहद कड़ा रुख अपनाती नजर आ रही है. बुधवार को सरकार ने एक बड़े निजी स्कूल की दो शाखाओं को अपने कब्जे में लिया. मैक्सफोर्ट पीतमपुरा और मैक्सफोर्ट रोहिणी स्कूल का प्रबंधन और संचालन अब दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के जरिए होगा.

दरअसल, सरकार को मैक्सफोर्ट पीतमपुरा और मैक्सफोर्ट रोहिणी के संबंध में शि‍कायत मिली थी कि वहां ईडब्लूएस कोटे में दाखिले को लेकर अनियमितता हो रही है. अभि‍भावकों की इस शि‍कायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल को पहले नोटिस भेजा था, वहीं जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सरकार ने स्कूल पर कब्जा करने का फैसला किया.

Advertisement

एलजी से भी ली गई अनुमति
दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया इस फैसले को एलजी नजीब जंग से भी हरी झंडी मिल चुकी है. केजरीवाल सरकार शुरू से ही निजि स्कूलों को लेकर सख्त रही है. इससे पहले भी सरकार ने सरकारी जमीन पर बने निजी स्कूलों को बिना सरकार की अनुमति के फीस नहीं बढ़ाने पर मजबूर किया, जिसे हाई कोर्ट ने भी सही ठहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement