Advertisement

दिल्ली में सरेआम एक शख्स को गोलियों से भूना, पुलिस के हाथ खाली

दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कानून व्यवस्था लचर नजर आती है. इसी की ताजा मिसाल है अशोक विहार का ये हत्याकांड.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में बीती शाम कार सवार बदमाशों ने एक शख्स को सरेआम गोलियों से भून दिया. पुलिस ने उस शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है.

वारदात अशोक विहार रेलवे अंडरपास के करीब की है. बताया जा रहा है कि बबलू खेड़ा नाम का शख्स जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है वो अपने वकील से मिलने के लिए अशोक विहार पहुंचा था, तभी एक कार उसके पास आकर रुकी, और उसमें से दो बदमाश बाहर निकले और दोनों ने बबलू पर ताबड़तोड़ गोली चला दी.

Advertisement

गोली मारने के बाद कार सवार बदमाश मौके से भाग निकले. आस-पास मौजूद किसी ने शख्स ने फोन कर पुलिस को कत्ल की जानकारी दी. पुलिस ने फोरन वहीं बबलू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने जब बबलू खेड़ा का रिकार्ड पता किया तो पता लगा कि बबलू के खिलाफ दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं बबलू शाहाबाद थाने से बैड कैरेक्टर भी घोषित किया जा चुका है. पुलिस को शक है कि बबलू की हत्या किसी रंजिश की वजह से की गई है.

लेकिन पुलिस ये पता नहीं लगा पा रही है कि बबलू मंगलवार की शाम कितने बजे अपने वकील से मिलने अशोक विहार जाएगा ये ख़बर कातिलों को कैसे लगी, क्यूंकि जानकारी के मुताबिक बबलू आमतौर पर वॉट्सऐप के जरिए बात करता था ताकि उसकी मुखबिरी ना हो सके.

Advertisement

पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि कातिलों का सुराग मिल सके. बबलू वकील से अपने किसी केस के सिलसिले में मिलने जा रहा था. प्राथमिक जांच में पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि कत्ल के पीछे प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement