Advertisement

दिल्ली विधानसभा: LG पर AAP का हमला, 'बैजल इस्तीफा दो' के बैनर लहराए

दिल्ली विधानसभा में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में बैनर लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इन बैनर पर 'अनिल बैजल इस्तीफा दो' लिखा था.

उप राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन करते आप विधायक उप राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन करते आप विधायक
राम कृष्ण/पंकज जैन/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:13 AM IST

दिल्ली विधानसभा में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में बैनर लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इन बैनर पर 'अनिल बैजल इस्तीफा दो' लिखा था. दरअसल, बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में उप राज्यपाल (LG) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. LG आउटकम रिपोर्ट पेश करने के दौरान सिसोदिया ने उप राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोपों की बौछार कर दी.

Advertisement

उप राज्यपाल पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा भेजी गई फाइल कितने दिनों तक एलजी आफिस में अटकी रहीं? सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उप राज्यपाल के दफ्तर में हायर एजुकेशन लोन की फाइल 400 से ज्यादा दिनों तक लटकी  रही. वहीं, मोहल्ला क्लीनिक की फाइल को भी 146 दिनों तक लटकाकर रखा गया. सिसोदिया ने कहा कि 14 मार्च 2018 को राशन की डोर-स्टेप डिलीवरी योजना वाली फाइल भी मंजूरी के लिए उप राज्यपाल को भेजी गई, लेकिन उप राज्यपाल ने उस पर आपत्तियां जताते हुए फाइल को लटका रखा है.

आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया यहीं नहीं रुके और उन्होंने एलजी अनिल बैजल पर आरोप लगते हुए यहां तक कह दिया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की मौत होने पर एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की दिल्ली सरकार की योजना वाली फाइल को भी अभी तक उप राज्यपाल के दफ्तर से मंजूरी नहीं मिली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को भी अब तक उप राज्यपाल से हरी झंडी नहीं मिल पाई है. सिसोदिया ने हाल ही में हड़ताल पर गए दिल्ली सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के मसले पर भी उप राज्यपाल के ऊपर अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

Advertisement

सदन में लहराए बैनर

सिसोदिया अपना भाषण खत्म कर ही रहे थे, तभी आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में बैनर लहराने शुरू कर दिए. बैनर पर लिखा था - 'अनिल बैजल इस्तीफा दो.' बैनर के साथ सभी आप विधायक सदन से बाहर निकले और विधानसभा परिसर में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति के पास जाकर नारे लगाने लगे. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मुद्दे को अब सदन से बाहर सड़क पर जनता के बीच ले जाया जाएगा और एलजी अनिल बैजल का इस्तीफा मांगा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement