तो दिल्ली के विधायकों को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी

दिल्ली के विधायकों की सैलरी देश में सबसे ज्यादा हो सकती है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर की ओर गठित कमेटी ने विधायकों की सैलरी चार गुना बढ़ाने की सिफारिश की है.

Advertisement
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

दिल्ली के विधायकों की सैलरी देश में सबसे ज्यादा हो सकती है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर की ओर गठित कमेटी ने विधायकों की सैलरी चार गुना बढ़ाने की सिफारिश की है. यदि विधानसभा इस कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दे देती है तो देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विधायक दिल्ली के होंगे.

2.35 लाख होगी सैलरी
सिफारिशें मंजूर हुई तो दिल्ली के विधायकों को हर महीने 2 लाख 35 हजार रुपये तनख्वाह मिलेगी. कमेटी ने वन टाइम अलाउंस 60 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की सिफारिश भी की है.

Advertisement

कमेटी ने की ये सिफारिशें
मौजूदा मूल वेतन 12,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये हो

विधानसभा क्षेत्र के लिए भत्ता 18,000 से बढ़ाकर 50,000 किया जाए.

रिसर्च, कंप्यूटर ऑपरेटरों, ऑफिस असिस्टैंट के लिए 70,000 रुपये प्रति माह

ऑफिस रेंट भत्ता 25,000 रुपये तक

कम्यूनिकेशन भत्ता 8000 से 10,000 रुपये तक

परिवहन भत्ता 6,000 से 30,000 रुपये

रोजमर्रा भत्ता (जब सत्र चालू हो) 1000 से 2000 रुपये

ऑफिस फर्निशिंग के लिए वन टाइम अलाउंस 1 लाख रुपये

बिजली बिल पर 4000 रुपये सब्सिडी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement