Advertisement

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली मिनी इंडिया, हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं चलेगी

Delhi Election 2020: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मिनी इंडिया है और यहां हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं चलेगी. बीजेपी ने 5 साल में कोई काम नहीं किया है. इसलिए ऐसै नैरेटिव बना रही है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-हार्दिक छाबड़ा) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-हार्दिक छाबड़ा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

  • सीएम केजरीवाल ने इंडिया टुडे से की खास बातचीत
  • 8 फरवरी को वोटिंग से पहले सियासी जुबानी जंग जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर जुबानी जंग जारी है. एक तरफ बीजेपी जहां शाहीन बाग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरना चाह रही है, वहीं आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर वोट मांग रही है. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मिनी इंडिया है और यहां हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं चलेगी. बीजेपी ने 5 साल में कोई काम नहीं किया है. इसलिए हिंदू-मस्लिम नैरेटिव बना रही है. केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी अपने काम के दम वोट मांग रही है और दिल्ली की जनता भी जानती है कि उसे बुनियादी सुविधाएं अब बेहतर मिलने लगी हैं.

दिल्ली चुनाव में लगेगा बिहार का तड़का, नीतीश के साथ चुनाव प्रचार करेंगे अमित शाह

'मैं दिल्ली को बेहतर बनाना चाहता हूं, बीजेपी को नहीं'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग AAP सरकार का काम देखकर वोट करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह को बिजली, पानी, स्वास्थ्य के मुद्दे पर ओपन डिबेट की चुनौती देता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा जो नैरेटिव बनाना चाहती है उसे दिल्ली के लोगों नकार दिया है. मैं दिल्ली को बेहतर बनाना चाहता हूं, बीजेपी या अमित शाह को नहीं.

Advertisement

अनुराग ठाकुर को ओवैसी का चैलेंज, कहा- जहां बुलाओ,आने को तैयार,मारो मुझे गोली

हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं

क्या आप जीत के प्रति आश्वस्त हैं? इस पर केजरीवाल ने कहा कि लोगों को भरोसा है और वे जानते हैं कि वे क्या चाहते हैं. यही लोकतंत्र की ताकत है. बीजेपी का कहना है कि हम 200 सांसदों, 70 मंत्रियों को ला रहे हैं. क्या वे दिल्ली में बीजेपी नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए नहीं ढूंढ सकते. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी हमारी दुश्मन नहीं है. हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement