Advertisement

दिल्ली विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने बाहर निकाला

आज जब मंत्री राजेंद्र गौतम ने इस मसले पर चर्चा शुरू की तो बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन/जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे का मसला आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से उठा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ विधायकों और मंत्रियों की बैठक के बाद आज विधानसभा के अंदर भी सरकार ने इस मुद्दे को उठाया. वहीं, बीजेपी विधायकों ने जब पानी और लोकपाल का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया.

Advertisement

विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है. यह सत्र विशेष रूप से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मकसद से ही बुलाया गया है. आज जब मंत्री राजेंद्र गौतम ने इस मसले पर चर्चा शुरू की तो बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना चालू कर दिया.

सदन से बाहर निकाला

बीजेपी विधायक सदन के अंदर दिल्ली को पानी दो नारे के साथ नारेबाजी करते रहे और विरोध करते-करते वो वेल तक पहुंच गए. इसके अलावा उन्होंने जन लोकपाल बिल का मुद्दा भी उठाया.

बीजेपी विधायकों का विरोध देख आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक भी वेल तक पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पार्टी के विधायकों में बहस होने लगी. आप विधायकों ने बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर भेजने की मांग की, जिसके बाद मार्शलों की मदद से उन्हें बाहर कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मुद्दा बड़े पैमाने पर उठा रही है. कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. रविवार को इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं की बैठक भी बुलाई थी. जिसमें पूर्ण राज्य के दर्जे पर चर्चा हुई थी. बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर केंद्र दिल्ली सरकार को 1 साल के लिए 40 हजार करोड़ रुपये देती है, तो उनकी सरकार 5 साल के अंदर दिल्ली के एक-एक आदमी को घर दे देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement