Advertisement

पानी की किल्लत पर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में पानी की कमी और सीवर मिले हुए गंदे पानी की सप्लाई पर चर्चा करने से भाग रहे हैं.

इस्तीफा मांगते बीजेपी विधायक इस्तीफा मांगते बीजेपी विधायक
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को खत्म हो गया. सत्र के आखिरी दिन भी बीजेपी विधायक दिल्ली में पानी की किल्लत पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन बार-बार हो रहे हंगामे के कारण स्पीकर ने मार्शलों की मदद से बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया.

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में पानी की कमी और सीवर मिले हुए गंदे पानी की सप्लाई पर चर्चा करने से भाग रहे हैं.

Advertisement

विजेंदर गुप्ता ने बताया कि आज कार्यसूची में दोपहर 3 से 4 बजे तक पानी पर चर्चा सूचीबद्ध थी और सरकार को इस पर जवाब देना था, लेकिन शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री केजरीवाल सदन में नहीं आए तब विपक्ष ने पानी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की लेकिन स्पीकर ने पानी के मुद्दे पर चर्चा न कराने की बात कही और जब इसके विरोध में बीजेपी विधायकों ने सदन में गंदे पानी की बोतलें दिखाईं और मुख्यमंत्री को सदन में उपस्थित होकर जवाब देने की मांग की तो आधे घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.

आधे घंटे के बाद जब सदन फिर से शुरू हुआ तब बीजेपी विधायकों ने फिर से पानी की कमी और गंदे पानी की सप्लाई की ओर ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने पुनः गंदे पानी की बोतलें दिखाईं और सदन में चर्चा की मांग की. इस बार बीजेपी विधायकों ने गले में तख्तियां भी पहनी थीं जिन पर लिखा था- 'दिल्ली प्यासी, गंदे पानी से बुरा हाल, विधान सभा से गायब केजरीवाल'. लेकिन इस बार स्पीकर ने मार्शलों की मदद से नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता, ओपी शर्मा, जगदीश प्रधान और मनजिंदर सिंह सिरसा को सदन से बाहर जाने को कहा.

Advertisement

सदन से बाहर आने के बाद विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जनहित के मुद्दे पर जवाब देने से भाग रही है और केजरीवाल सरकार दिल्ली में पानी की समस्या से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल पर पानी के मुद्दे से भागने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement