Advertisement

दिल्ली में बाबा रामदेव ने ली 5000 लोगों की 'योग क्लास'

इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. 21 जून को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार सुबह दिल्ली में योग शिविर का आयोजन किया.

बाबा रामदेव बाबा रामदेव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. 21 जून को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार सुबह दिल्ली में योग शिविर का आयोजन किया.

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में 5,000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. योग शिविर में बच्चों ने भी हिस्सा लिया. बाबा रामदेव ने शिविर के दौरान कहा कि योग से सभी को फायदा मिलता है.

Advertisement

बाबा रामदेव के योग मंच पर मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरु भी योग करते दिखाई दिए, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामदेव ने योग मंच का इस्तेमाल करते हुए योग को लेकर मुस्लिम-हिन्दू के विवाद को दूर करने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement