Advertisement

देश को रंगने निकली एक 'रंगरेज जोड़ी'

अगर आप भी अपने घर की वीरान दीवारों और जिंदगी में कुछ रंग बिखेरना चाहते हैं तो एक कलाकार जोड़ी ऐसी भी है जो घर-घर जाकर रंगने की बात करती है. ये कलाकार जोड़ी इन दिनों बुलेट पर सवार होकर बिहार के अलग-अलग इलाकों में पेंटिंग कर रही है.

कलाकार जोड़ी मीनाझी झा और सुशील कलाकार जोड़ी मीनाझी झा और सुशील
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अगर आप भी अपने घर की वीरान दीवारों और जिंदगी में कुछ रंग बिखेरना चाहते हैं तो एक कलाकार जोड़ी ऐसी भी है जो घर-घर जाकर रंगने की बात करती है. ये कलाकार जोड़ी इन दिनों बुलेट पर सवार होकर बिहार के अलग-अलग इलाकों में पेंटिंग कर रही है.

दिल्ली में रहने वाली कलाकार मीनाक्षी झा अपने पति सुशील झा के साथ हर छुट्टियों में बुलेट पर सवार होकर देश के किसी भी हिस्से में पेंटिंग करने चले जाते हैं. ये कलाकार जोड़ी आज कल बिहार के स्कूलों में जाकर पेंटिंग करने के साथ बच्चों को कला की बारीकियां भी सिखा रही है. दोनों अपनी यात्रा का अनुभव अपने ब्लॉग artologue.in पर लिखते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये जोड़ी पेंटिंग करने के लिए रुपये नहीं मांगती है. मीनाक्षी का कहना है, 'हमें कोई प्यार से बुला ले. रहने और खाने का इंतजाम कर दे. मन हो तो रुपये दे न हो तो हमारे लिए प्यार ही काफी है.'

Advertisement

मीनाक्षी ने बताया, 'मैं और सुशील एक साथ छुट्टियां लेकर बुलेट मोटरसाइकिल से देश के किसी हिस्से में निकल पड़ते हैं. लोग हमसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते हैं.' जेएनयू से आर्ट हिस्ट्री की पढ़ाई करने वाली मीनाक्षी ने बताया कि अब तक हम पटना, जहानाबाद, वैशाली, मुज्जफ्फरपुर होते हुए पूर्णिया तक पेंटिंग कर चुके हैं. हम अपने साथ पेंटिंग्स बनाते वक्त बच्चों और लोगों को भी शामिल करते हैं. सबके साथ मिलकर पेंटिंग बनाने का अनुभव शानदार रहा है.

ये कलाकार जोड़ी बिहार के आदिवासी इलाकों में जाकर भी पेंटिंग कर रहे हैं. ये दोनों अपनी बुलेट से पुणे, गोवा, बंगलुरू, मंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हरियाणा के शहर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू शहरों की यात्रा कर चुके हैं. ये दोनों 15 अप्रैल तक बिहार-झारखंड के शहरों और गांवों की यात्रा करेंगे.

Advertisement

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement