Advertisement

दिल्लीः जितना बड़ा डॉन उतनी बड़ी सुरक्षा

एयरपोर्ट से छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई के हेडक्वार्टर लाया गया था. सुरक्षा के लिहाज से उसके लिए वीवीआईपी जैसे बंदोबस्त किए गए हैं. सीबीआई मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

एयरपोर्ट से छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई के हेडक्वार्टर लाया गया था. सुरक्षा के लिहाज से उसके लिए वीवीआईपी जैसे बंदोबस्त किए गए हैं. सीबीआई मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीबीआई मुख्यालय को छावनी बना दिया गया है. अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन की सुरक्षा के मद्देनजर यहां कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस डॉन की सुरक्षा को लेकर खुफिया जेंसियां अलर्ट हैं. बाली से लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर तक उसका सुरक्षा घेरा मजबूत रहा है.

दिल्ली एयर पोर्ट से छोटा राजन को बुलेट प्रूफ गाडियों से सीबीआई हेड क्वाटर में पहुंचाया गया. सीबीआई हेडक्वार्टर की सुरक्षा को तीन स्तर पर संभाला जा रहा है. पहले सुरक्षा घेरे में दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बाहरी सुरक्षा के साथ साथ इन जवानों को ट्रैफिक मैनेजमेंट का जिम्मा भी दिया गया है.

दूसरे सुरक्षा घेरे में सीआईएसएफ के करीब 50 जवानों को तैनात किया गया जो कि सीबीआई मुख्यालय के दोनों गेट, रिसेप्शन और बाहरी जगहों पर तैनात किए गए हैं.

तीसरे सुरक्षा घेरे में के तहत सीबीआई मुख्यालत की इमारत के अंदर 50 सीआईएसएफ के कमांडों तैनात किये गये हैं. जो सभी तरह के आधुनिक हथियारों से लैस हैं.

जब छोटा राजन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा या अस्पताल या फिर कोर्ट में पेश करना होगा, तो उस दौरान दिल्ली पुलिस की स्वॉट टीम और दिल्ली पुलिस के जवान उसकी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement